Deoghar News: देवघर जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से सोमवार को उपायुक्त विशाल सागर ने सदर अस्पताल व पुराना सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उपायुक्त ने सदर अस्पताल में डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया की रोकथाम को लेकर किये जा रहे कार्यों का जायजा लिया. साथ ही डेंगू व चिकनगुनिया से बचाव के लिए आवश्यक निर्देश दिये. डीसी ने अस्पताल परिसर में संचालित डायलिसिस सेंटर का निरीक्षण कर मरीजों को दी जा रही सुविधाओं का अवलोकन किया. वहीं डायलिसिस करा रहे मरीजों व उनके परिजनों से बातचीत कर सुविधाओं की जानकारी ली. साथ ही अस्पताल परिसर में बनाये जाने वाले क्रिटिकल केयर सेंटर के स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने ससमय क्रिटिकल केयर सेंटर का निर्माण करने को लेकर संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिये.
संबंधित खबर
और खबरें