प्रतिनिधि, पालोजोरी . प्रखंड मुख्यालय परिसर में स्थित एटिक सभागार में गुरुवार को कृषि विभाग की ओर से खरीफ कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें प्रखंड क्षेत्र के किसानों को जैविक तरीके से खरीफ फसल उत्पादन की तकनीक की जानकारी दी गयी. कार्यशाला का उद्घाटन झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल रहीम, बीटीएम धर्मेंद्र कुमार को-ऑर्डिनेटर उपेंद्र कुमार आदि ने संयुक्त रूप से किया. कार्यशाला में बीटीएम धर्मेद्र कुमार सिंह ने कृषि विभाग व आत्मा द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी किसानों को दी, साथ ही मिलेट्स मिशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी. वहीं पीएम कुसुम योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, केसीसी, किसान समृद्धि योजना, आर्गेनिक फार्मिंग, विरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, खरीफ फसलो में लगने वाले किट व्याधि की रोकथाम के बारे मे विस्तार से जानकारी दी. मौके पर झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल रहीम, जेएसएलपीएस बीपीओ, पूर्व मुखिया गुलमोहम्मद अंसारी, मुबारक अंसारी, कृषक मित्र प्रभाकर राय, अमित राय, मो0 सलामत, सुमनलाता देवी व अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें