Deoghar News : एम्स से विशेषज्ञ चिकित्सक बुला कर सीएचसी में करायें ओपीडी : आराधना पटनायक

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भरत सरकार अंतर्गत एनएचएम की अपर सचिव सह अभियान निदेशक आराधना पटनायक ने रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवीपुर और आयुष्मान आरोग्य मंदिर हुसैनाबाद का निरीक्षण किया.

By SIVANDAN BARWAL | July 13, 2025 10:19 PM
an image

प्रभात खबर टोली, देवघर/देवीपुर : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भरत सरकार अंतर्गत एनएचएम की अपर सचिव सह अभियान निदेशक आराधना पटनायक ने रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवीपुर और आयुष्मान आरोग्य मंदिर हुसैनाबाद का निरीक्षण किया. इस दौरान देवीपुर सीएचसी में चिकित्सा पदाधिकारी व कर्मियों ने उन्हें फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने सीएचसी का निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने लैब, ओपीडी, प्रसव कक्ष, यक्ष्मा केंद्र, नेत्र विभाग, दवा वितरण कक्ष सहित विभिन्न विभागों की जानकारी ली. साथ ही उन्होंने इलाज के लिए आये वृद्ध व महिला मरीजों से उनके इलाज के संबंध में जानकारी ली. वहीं महिला वार्ड में महिलाओं से बातचीत कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली. अभियान निदेशक ने एनसीडी कार्यक्रम अंतर्गत उपलब्ध करायी जा रही विभिन्न सेवाओं समेत टीबी, मलेरिया से संबंधित विषयों पर भी जानकारी ली. साथ ही उपस्थित सहियाओं से मिलने वाली प्रोत्साहन राशि के बारे में भी जानकारी ली. उन्होंने सीएचसी में संस्थागत प्रसव पर जोर देते हुए कहा गया सीएचसी में चिकित्सक की कमी है, इसलिए एएनसी के दिन जिला से या एम्स से महिला चिकित्सक को बुला कर गभर्वती महिलाओं का इलाज करायें. इसके अलावा सीएचसी में मरीजों की संख्या बढ़े और मरीजों को सुविधा मिले, इसके लिए एम्स के साथ टाइअप कर सप्ताह में एक- एक दिन स्पेशलिस्ट चिकित्सकों को देवीपुर सीएचसी में बुला कर ओपीडी करायें, ताकि जरूरतमंद लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके. अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं से लेकर अन्य व्यवस्था पर संतोष जाहिर की. इसके बाद उन्होंने आयुष्मान आरोग्य मंदिर हुसैनाबाद का भी निरीक्षण किया और संस्थागत प्रसव पर जोर दिया. मौके पर आइडीएसपी के राज्य नाेडल पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार सिंह, देवीपुर सीएचसी प्रभारी डॉ कुमार अभय प्रसाद, प्रशासनिक पदाधिकारी सह दंत चिकित्सक डॉ शरद कुमार, डॉ नवनीता सिंह, पालाेजोरी प्रभारी डॉ अवधेश कुमार सिंह, डॉ दिग्विजय भारद्वाज, डीपीएम समरेश कुमार समेत अन्य थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version