प्रतिनिधि, जसीडीह : देवघर प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को ग्रामीण क्षेत्रों के पीडीएस डीलरों के साथ समीक्षा बैठक की गयी. इसमें प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी (ग्रामीण) शशांक शेखर ने सभी डीलरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. कहा कि सभी राशन कार्डधारियों को जून के पहले सप्ताह में जून माह का व दूसरे सप्ताह में जुलाई माह का राशन वितरण किया जायेगा. इसके साथ ही 16 तारीख से अगस्त माह का राशन वितरण होगा. उन्होंने कहा कि किसी भी लाभुक को राशन वितरण में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए. हरेक कार्डधारी को समय पर राशन उपलब्ध कराना डीलरों की जिम्मेदारी है. अगर किसी प्रकार की शिकायत मिली, तो कार्रवाई की जायेगी. जून माह के अंत तक अगस्त माह का राशन वितरण अनिवार्य रूप से करेंगे. बरसात से पहले वितरण सुनिश्चित करना है, ताकि बरसात में लाभुकों को असुविधा नहीं हो और खाद्यान्न की गुणवत्ता बनी रहनी चाहिए. सभी डीलर दक्षता के अनुसार कार्य करें. जो भी लाभुक अभी तक की इ-केवाईसी नहीं करवाये हैं, उनका चयन कर ई-केवाइसी करायें. यदि कोई लाभुक निर्धारित समय सीमा के अंदर केवाइसी नहीं कराते हैं, तो इसकी जवाबदेही डीलर की होगी. ऐसे लाभुक का नाम राशन कार्ड से हटाया भी जा सकता है. डीलरों से अपील करते हुए कहा कि पारदर्शिता व उत्तरदायित्व के साथ कार्य करें. इस मौके पर सुधीर दास, बलराम शर्मा, संतु पंडित, सुधीर मंडल, प्रकाश राणा, दिलीप दास, विश्वनाथ झा, गोपाल राजहंस, सूचित चौधरी आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें