पालोजोरी. प्रखंड क्षेत्र के श्रीमति अनारकली प्लस टू स्कूल में मंगलवार को विधायक शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने 429 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया. इस दौरान कइ साइकिलों के दोनों चक्के में हवा नहीं और चैन व चक्के की फिटिंग भी अच्छे से नहीं थी. इसपर विधायक ने नाराजगी जताते हुए एजेंसी प्रतिनिधि संजय कुमार को कड़ी फटकार लगायी व साइकिल को अच्छे से फिटिंग कराने का निर्देश दिया. कहा कि साइकिल प्राप्त करने के बाद घर जाने के क्रम में अगर बच्चे दुर्घटनाग्रस्त हो जाये तो इसका जिम्मेदार कौन होगा?. साइकिल में सबसे जरूरी जब ब्रक ही नहीं होगा तो बच्चे साइकिल को रोकेगा कैसे. उन्होंने एजेंसी के प्रतिनिधि को हिदायत देते हुए कहा कि आगे से जब भी साइकिल का वितरण हो तो साइकिल पूरी तरह से फिटिंग हो और इसमें किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हो. अगली बार गड़बड़ी मिलने पर एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई के लिए विभाग को लिखा जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें