पालोजोरी में 429 छात्र-छात्राओं में बंटी साइकिल

साइकिल फिटिंग में गुणवत्ता का ध्यान रखने का दिया निर्देश

By UDAY KANT SINGH | July 22, 2025 11:11 PM
an image

पालोजोरी. प्रखंड क्षेत्र के श्रीमति अनारकली प्लस टू स्कूल में मंगलवार को विधायक शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने 429 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया. इस दौरान कइ साइकिलों के दोनों चक्के में हवा नहीं और चैन व चक्के की फिटिंग भी अच्छे से नहीं थी. इसपर विधायक ने नाराजगी जताते हुए एजेंसी प्रतिनिधि संजय कुमार को कड़ी फटकार लगायी व साइकिल को अच्छे से फिटिंग कराने का निर्देश दिया. कहा कि साइकिल प्राप्त करने के बाद घर जाने के क्रम में अगर बच्चे दुर्घटनाग्रस्त हो जाये तो इसका जिम्मेदार कौन होगा?. साइकिल में सबसे जरूरी जब ब्रक ही नहीं होगा तो बच्चे साइकिल को रोकेगा कैसे. उन्होंने एजेंसी के प्रतिनिधि को हिदायत देते हुए कहा कि आगे से जब भी साइकिल का वितरण हो तो साइकिल पूरी तरह से फिटिंग हो और इसमें किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हो. अगली बार गड़बड़ी मिलने पर एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई के लिए विभाग को लिखा जाएगा.

विधायक ने 429 बच्चों को दिया साइकिल-

साईकिल की फिटिंग पर नाराजगी जताते विधायक ने एजेंसी के प्रतिनिधि को लगाई कड़ी फटकार

किसी भी साइकिल में नहीं था हवा, ब्रेक भी नहीं था दुरूस्त

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version