Deoghar News : शिक्षा में सुधार के लिए शिक्षकों को दिये निर्देश

मोहनपुर हाट प्लस टू विद्यालय में शुक्रवार को जून माह की गुरु गोष्ठी का आयोजन बीइइओ संतमर्शी टुडू की अध्यक्षता मे आयोजन किया गया.

By Shrawan | June 6, 2025 7:57 PM
an image

प्रतिनिधि, मोहनपुर : मोहनपुर हाट प्लस टू विद्यालय में शुक्रवार को जून माह की गुरु गोष्ठी का आयोजन बीइइओ संतमर्शी टुडू की अध्यक्षता मे आयोजन किया गया. बैठक में प्रमुख रूप से विद्यालय वार नामांकन, यू-डायस प्लस के तीनों मॉड्यूल शिक्षक, विद्यालय व छात्र प्रोफाइल, पुस्तक वितरण, ई-विद्या वाहिनी पर डाटा अपलोड, नव साक्षरों का विवरण अपलोड करने पर जोर दिया गया. साथ ही इको क्लब के अंतर्गत पौधरोपण तथा गतिविधियों के अनुपालन, छात्र उपस्थिति की नियमित प्रविष्टि, कक्षा आठ के सामान्य वर्ग के लिए साइकिल वितरण सूची, एमडीएम योजना की एसएमएस रिपोर्टिंग जैसे महत्वपूर्ण निर्देश दिये गये. सभी विद्यालयों में जीसीइआरटी द्वारा निर्धारित सिलेबस के अनुसार रूटिंग पालन एवं प्रोजेक्ट रेल व इम्पैक्ट के तहत परीक्षा एवं मूल्यांकन सुनिश्चित करने को कहा गया. मौके पर बीपीओ रमेश कुमार झा, सुनीता होरो, बीआरपी गणेश गौतम, एमआइएस मुकेश कुमार, एमडीएम ऑपरेटर राजकुमार, कनीय अभियंता सिमोन हांसदा, सीआरपी छोटेलाल दास सहित शिक्षक व प्रधानाध्यापक उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version