समय सीमा के अंदर सड़कों का काम पूर्ण करायें, पेयजल व विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को करें सुदृढ़ : विधायक

विधानसभा की अनागत प्रश्न क्रियान्वयन समिति की बैठक में अधिकारियों को निर्देश

By SHAILESH | April 24, 2025 1:22 AM
an image

देवघर. बुधवार को देवघर सर्किट हाउस में विधानसभा की अनागत प्रश्न क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सह देवघर विधायक सुरेश पासवान ने की. मौके पर उन्होंने अधिकारियों से कहा कि समिति द्वारा पूछे गये प्रश्नों का सटीक और लिखित उत्तर उपलब्ध कराये. उन्होंने ग्रामीण विकास, सड़क, जल संसाधन, स्वास्थ्य, विद्युत, पंचायती राज, पर्यटन, भूमि संरक्षण व विशेष प्रमंडल समेत कई विभागों की योजनाओं की विस्तृत जानकारी ली. श्री पासवान ने गर्मी को देखते हुए सुदूरवर्ती क्षेत्रों में पेयजल और विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया. जिले में निर्माणाधीन सड़कों की प्रगति की जानकारी लेते हुए समिति के अध्यक्ष ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि तय समय सीमा में कार्य पूरा करवायें. बैठक में ये अधिकारी थे मौजूद : इस बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी अभिषेक भूषण, नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, अपर समाहर्ता हीरा कुमार, सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, डीएसइ, डीइओ, कोषागार पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक, डीएमओ के अलावा संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version