Deoghar News : विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए देवघर में होगा परिचय सम्मेलन

देवघर जिला मारवाड़ी सम्मेलन की ओर से आठ व नौ नवंबर को जैन मंदिर स्थित सभागार में विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए एक भव्य परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. रविवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में आयोजकों ने यह जानकारी दी.

By Sanjeev Mishra | June 29, 2025 7:12 PM
an image

संवाददाता, देवघर : देवघर जिला मारवाड़ी सम्मेलन की ओर से आठ व नौ नवंबर को जैन मंदिर स्थित सभागार में विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए एक भव्य परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. रविवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में आयोजकों ने यह जानकारी दी. बताया गया कि इस सम्मेलन में ब्राह्मण, अग्रवाल, माहेश्वरी, जैन, ओसवाल सहित समस्त मारवाड़ी समाज के विवाह योग्य, तलाकशुदा, विधवा व विधुर युवक-युवतियों के परिचय के लिए मंच प्रदान किया जायेगा. इस सम्मेलन के माध्यम से फरवरी 2026 में आपसी सहमति से जोड़े तय कर विवाह भी संपन्न कराये जायेंगे. यदि कोई जोड़ा सम्मेलन से बाहर विवाह करना चाहे, तो उन्हें भी पूर्ण स्वतंत्रता दी जायेगी.

पूरे राज्य में बनायी गयी उप-समितियां

कार्यक्रम की सफलता के लिए झारखंड के सभी जिलों में उप-समितियों का गठन कर लिया गया है. गांव-गांव और दूरदराज के क्षेत्रों तक पहुंचने के लिए स्थानीय शाखाएं सक्रिय हो गयी हैं. राज्य के बाहर से इच्छुक युवक-युवतियों का भी बायोडाटा आमंत्रित किया गया है. समिति द्वारा एक आधुनिक डाटा सेंटर की स्थापना की गयी है, जिसका संचालन साकेत छावछरिया व सर्वेश मोदी कर रहे हैं. इसमें विवाह के लिए प्राप्त सभी बायोडेटा का कम्प्यूटराइज्ड विश्लेषण कर प्रतिभागियों को उनकी पसंद के अनुसार जीवनसाथी चुनने का अवसर मिलेगा. रजिस्ट्रेशन शुल्क ढाई सौ रुपये निर्धारित किया गया है. इच्छुक प्रतिभागी अपना बायोडेटा और फोटो ईमेल marwarivivahparichay@gmail.com पर भेज सकते हैं या मोबाइल नंबर 7004315108 पर संपर्क कर सकते हैं.

समिति की संरचना और सहयोग

इस आयोजन के मुख्य संयोजक रमेश बाजला, अध्यक्ष ताराचंद जैन, महामंत्री अनिल टेकरीवाल और कोषाध्यक्ष अशोक जैन हैं. आयोजन देवघर जिला मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा किया जायेगा, जिसके अध्यक्ष अशोक डालमिया हैं. वहीं मार्गदर्शक मंडल में प्रदीप कुमार बाजला, विनोद सुल्तानिया, यमुना लच्छीरामका, जयनारायण शर्मा आदि शामिल हैं. मारवाड़ी महिला समिति से संगीता सुल्तानिया, राधा अग्रवाल एवं गिरजा अग्रवाल भी इसमें हिस्सा ले रही हैं. इसके अलावा समिति के संरक्षक गोबिंद प्रसाद डालमिया, परमेश्वर गुटगुटिया और अभय सर्राफ बनाये गये हैं. समिति ने समाज के सभी लोगों से अपील की है कि वे निःसंकोच अपने परिचितों, रिश्तेदारों के विवाह योग्य युवक-युवतियों का बायोडाटा भेजकर इस कार्य में सहभागी बनें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version