Deoghar Accident: मृतकों के परिजनों को 1 लाख रुपये मुआवजा, घायलों को 20 हजार और मुफ्त इलाज का ऐलान

Deoghar Accident: जमुनिया के पास हुए भीषण सड़क हादसे पर दुःख जताते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने मृतकों के परिजनों को 1 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया गया है. साथ ही मंदिर प्रबंधन कल्याण कोष से घायलों को 20-20 हजार रुपये मुआवजा दिया जायेगा. इसके अलावा घायलों के मुफ्त इलाज की भी घोषणा की गयी है. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हुई है.

By Dipali Kumari | July 29, 2025 1:16 PM
an image

Deoghar Accident | देवघर, आशीष कुंदन: देवघर जिले के मोहनपुर प्रखंड स्थित जमुनिया के पास हुए भीषण सड़क हादसे में चालक समेत 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गयी है. घटना पर दुःख जताते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने मृतक के परिवार को 1-1 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है. साथ ही मंदिर प्रबंधन कल्याण कोष से घायलों को 20-20 हजार रुपये मुआवजा देने की घोषणा की गयी है.

घायलों का मुफ्त इलाज

स्वास्थ्य मंत्री ने मुआवजा देने की घोषणा करने के साथ ही कहा कि सभी घायलों का मुफ्त इलाज कराया जा रहा है. सभी तरह के जांच, दवा और इलाज की मुफ्त व्यवस्था करायी जा रही है. घायलों को उनके घर भेजने की व्यवस्था भी जिला प्रशासन करेगी.

हादसे की होगी जांच- उपायुक्त

देवघर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने घटना के संबंध में कहा कि कमेटी का गठन आकर हादसे की जांच की जायेगी. अगर जांच में कोई गड़बड़ी मिलेगी, तो उस अनुरूप कार्रवाई होगी. साथ ही उन्होंने कहा मेला क्षेत्र में चलने वाली सभी बस सहित अन्य गाड़ियों और उसके चालकों की भी जांच कराई जायेगी. ताकि भविष्य में आगे कभी इस तरह की घटना दोबारा न घटे.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

दो दर्जन से अब्धिक श्रद्धालु घायल

मालूम हो आज मंगलवार की अहले सुबह कांवरियों से भरी बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गयी. इस हादसे में बस चालक समेत 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गयी. इसके अलावा दो दर्जन से अब्धिक श्रद्धालु घायल हैं.

इसे भी पढ़ें

Watch Video : ड्राइवर को आई झपकी और…देवघर सड़क दुर्घटना की वजह कहीं ये तो नहीं

Ranchi Traffic: 31 जुलाई और 1 अगस्त को ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव, भारी वाहनों की नो एंट्री, कई जगहों पर रूट डायवर्ट

Crime News: प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, लैला-मजनू को उम्रकैद की सजा

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version