संवाददाता, देवघर : करौं प्रखंड के डिंडाकोली पंचायत स्थित बेलकियारी गांव में मनरेगा के करीब छह लाख के पशु शेड, मुर्गी शेड व सिंचाई कूप की योजनाओं में गड़बड़ी हुई है. मनरेगा लोकपाल कल्पना झा ने इस मामले की जांच रिपोर्ट डीसी को भेजी है. मनरेगा लोकपाल ने द्वारा भेजी गयी रिपोर्ट के अनुसार बेलकियारी गांव निवासी लाभुक कलेवर रवानी के पशुधन योजना के निर्माण व रुबी देवी के पशु शेड निर्माण कार्य प्राक्कलन के अनुसार नहीं किया जा रहा है. इंद्रावती देवी के पशु शेड निर्माण का कार्य नहीं किया गया है. राकेश रवानी व फुल कुमाारी देवी के पशु शेड निर्माण का कार्य प्राक्कलन के अनुसार नहीं किया जा रहा है. सोनी देवी के सिंचाई कूप का कार्य गुणवत्ता के साथ नहीं किया गया है. लोकपाल ने डीसी को भेजी जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि सभी योजनाओं में अनियमितता पायी गयी है. इससे प्रतीत होता है कि रोजगार सेवक, पंचायत सचिव, जेइ व बीपीओ के स्तर से योजनाओं की मॉनिटरिंग नहीं हो रही है. इससे पहले भी लोकपाल ने बेलकियारी व डिंडाकोली गांव में मनरेगा की डोभा की खुदाई मशीन से किये जाने की जांच रिपोर्ट डीसी को भेजी थी, जिसमें करीब 15 लाख रुपये की गड़बड़ी का मामला था. लोकपाल ने इस मामले में जांच रिपोर्ट डीसी को भेजते हुए मनरेगा एक्ट के तहत कार्रवाई की अनुशंसा की थी. एक सप्ताह पहले भी डीआरडीए डायरेक्टर ने मनरेगा एक्ट के विरुद्ध करौं प्रखंड में पुरानी योजना लंबित रहने के बाद भी मटेरियल से जुड़ी योजना में काम चालू करा दिये जाने पर करौं के मनरेगा बीपीओ को शो-कॉज किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें