संवाददाता, देवघर. करौं प्रखंड की डिंडाकोली पंचायत स्थित बेलकियारी व डिंडाकोली गांव में मनरेगा में बड़ी गड़बड़ियां मिली हैं. मनरेगा लोकपाल कल्पना झा की जांच रिपोर्ट में इस गड़बड़ी का खुलासा हुआ है. लोकपाल ने जांच रिपोर्ट डीसी को भेजते हुए मनरेगा एक्ट के तहत कार्रवाई की अनुशंसा की है. लोकपाल की जांच रिपोर्ट के अनुसार डिंडाकोली व बेलकियारी गांव में मशीन से डोभा की खुदाई की सूचना मिलने पर मुखिया के साथ स्थलीय जांच की व जांच में मशीन से डोभा खुदाई के साक्ष्य पाये गये. जांच रिपोर्ट के अनुसार कुल नौ योजनाओं में करीब 15 लाख की योजनाओं में गड़बड़ियां मिली हैं.
संबंधित खबर
और खबरें