बाबा बैद्यनाथ के दरबार में मां-पिता ने लगायी हाजिरी, क्रिकेटर बेटे ईशान किशन पर बरसा आशीर्वाद

Ishan Kishan: क्रिकेटर ईशान किशन के माता-पिता सोमवार को देवघर पहुंचे और बाबा बैद्यनाथ के दरबार में हाजिरी लगायी. उन्होंने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना कर बेटे ईशान किशन की सफलता की कामना की. ईशान के करियर को लेकर परिवार चिंतित था. बाबा बैद्यनाथ की आराधना के साथ ही खुशखबरी मिली. ईशान किशन बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल हो गए हैं.

By Guru Swarup Mishra | April 21, 2025 8:07 PM
an image

Ishan Kishan: देवघर-क्रिकेटर ईशान किशन के माता-पिता सोमवार को बाबा नगरी देवघर पहुंचे. उन्होंने बाबा बैद्यनाथ के दरबार में हाजिरी लगायी. यह संयोग है कि उनके माता-पिता के बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद उन्हें यह सुखद खबर मिली कि ईशान किशान को बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल कर लिया गया है. इससे परिवार में खुशी का माहौल देखा गया.

ईशान के करियर को लेकर चिंता में था परिवार-सुचित्रा सिन्हा


देवघर पहुंचने के बाद क्रिकेटर ईशान किशन के पिता प्रणव पांडे और माता सुचित्रा सिन्हा ने अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद उन्होंने मां पार्वती और अन्य मंदिरों में भी पूजा की. मंदिर में ईशान की मां सुचित्रा सिन्हा ने बताया कि टीम इंडिया और बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने के बाद उनका पूरा परिवार ईशान के करियर को लेकर चिंतित हो गया था.

ये भी पढ़ें: Video : बोकारो में भीषण मुठभेड़ में एक करोड़ के इनामी प्रयाग उर्फ विवेक समेत 8 नक्सली ढेर

बाबा से की बेटे की सफलता की कामना-सुचित्रा सिन्हा


ईशान किशन की मां सुचित्रा सिन्हा ने कहा कि आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद टीम के लिए चयनित होने पर परिवार को थोड़ी राहत महसूस हुई. आईपीएल में ईशान ने सेंचुरी लगाकर शुरुआत भी अच्छी की, लेकिन उसके बाद के मैचों में उसका लय बिगड़ने लगा. इसके बाद परिवार फिर चिंतित हो गया था. इसके बाद वे सपरिवार बाबा बैद्यनाथ के दरबार में पहुंचे और बेटे की सफलता की कामना की है.

ये भी पढ़ें: Video: झारखंड के बोकारो से 1 महिला नक्सली अरेस्ट, मुठभेड़ में 8 नक्सली ढेर

ये भी पढ़ें: नहीं रहे बीएयू के पशु चिकित्सा संकाय के डीन डॉ सुशील प्रसाद, हार्ट अटैक से 65 साल की उम्र में निधन

ये भी पढ़ें: Video: कौन था अरविंद यादव, जो पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में हो गया ढेर? 14 साल में यहां मारे जा चुके हैं 12

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version