जसीडीह. देवघर प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता बीडीओ देवानंद राम ने की. बैठक में अंचलाधिकारी अनिल कुमार,अग्रणी बैंक देवघर के मुख्य शाखा प्रबंधक संधू सामद सहित अन्य शाखा प्रबंधक मौजूद रहे. बैठक में शामिल नही होने वाले शाखा प्रबंधकों को शो-कॉज करने का निर्देश बीडीओ ने दिया. इस दौरान आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 में किसानों के लिए केसीसी व अन्य लाभ देने पर विशेष चर्चा की. बीडीओ ने कहा कि जेएसएलपीएस की दीदी को विभिन्न बैंकों से लिंकेज करा कर अधिक से अधिक लोन दिलाया जाये, साथ ही अबुआ आवास योजना में कई लाभुक का पैमेंट फेल हो गया है, जिसे सुधार कर पैमेंट उपलब्ध करायें. जेएसएलपीएस के बीपीएम ने कहा कि एसबीआई रोहिणी के लाभुकों को महेशमारा ब्रांच भेज जाता है. इससे सभी को काफी परेशानी होती है. अग्रणी बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक संधू सामद ने कहा कि फेल हुए पैमेंट के लाभुकों का आधार नंबर, बैंक एकाउंट और मोबाइल नंबर उपलब्ध कराने पर सभी का पैमेंट करा दिया जायेगा. इसके साथ ही सभी शाखा प्रबंधकों को समय पर केसीसी आवेदन को डिस्पैच करने का निर्देश दिया. मौके पर अंचलाधिकारी अनिल कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी सह बीडीएम शशांक शेखर, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी कमलेश झा, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी लक्ष्मी नारायण राउत, बीपीओ मनरेगा सुधांशु शेखर सिंह, नवदीप शर्मा, शाखा प्रबंधक सियाराम सिंह, मुक्तिनाथ सिंह, शिव शंकर गुप्ता, आशीष रंजन, अमित कुमार शाह, अमरेंद्र कुमार, चंदन कुमार, नागेंद्र कुमार, अनुराग शेखर आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें