Deoghar News : वर्षा जल संचयन की योजना तैयार करें : डीडीसी

विकास भवन में डीडीसी पीयूष सिन्हा ने बुधवार को जलछाजन व जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक की. बैठक में सभी विभागों के बीच समन्वय स्थापित कर जल छाजन से जुड़ी योजनाओं को प्रभावी ढंग से संचालन करने का निर्देश दिया.

By AMARNATH PODDAR | June 25, 2025 9:46 PM
an image

संवाददाता, देवघर विकास भवन में डीडीसी पीयूष सिन्हा ने बुधवार को जलछाजन व जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक की. बैठक में सभी विभागों के बीच समन्वय स्थापित कर जल छाजन से जुड़ी योजनाओं को प्रभावी ढंग से संचालन करने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी संबंधित विभागों को पिछले पांच वर्षों में निर्मित जलाशयों की सूची तैयार करने के साथ-साथ मत्स्य पालन, कृषि उत्पादन और रोजगार सृजन को एक-दूसरे से जोड़ने के लिए ठोस कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया. जल संकट वाले क्षेत्रों के कुओं में जलस्तर चिह्नित करने सहित वर्षा जल संचयन की योजना तैयार का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि निजी भूमि पर निर्मित जल संरचनाओं का लाभ सामुदायिक स्तर पर साझा किया जाये. उन्होंने कृषि उत्पादों के मूल्य संवर्धन कार्य करने का निर्देश देते हुए कहा कि रागी के लड्डू, बिस्कुट आदि बनाने से लेकर आपूर्ति तक एसएचजी, आंगनबाड़ी केंद्रों, स्वास्थ्य केंद्रों व विद्यालयों से जोड़ें. जल जीवन मिशन की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए डीडीसी ने कहा कि प्रखंड स्तर पर ब्लॉक जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक प्रत्येक माह अनिवार्य रूप से आयोजित करें, जिसमें संबंधित ठेकेदारों और पंचायती प्रतिनिधियों को भी शामिल करें. पूर्ण हो चुकी जलापूर्ति योजना को ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति को जल्द हस्तांतरित करने का निर्देश पीएचइडी के अभियंताओं को दिया. बैठक में डीआरडीए निदेशक नरेश रजक, जिला पंचायतीराज रणवीर कुमार सिंह, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार, सभी बीडीओ अन्य थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version