सोनारायठाढ़ी. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गड़गड़िया मोड़ पर रविवार को जरमुंडी विधायक देवेंद्र कुंवर ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ समस्याओं को लेकर एक बैठक की. बैठक भाजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष कामेश्वर साह ने जलापूर्ति की परेशानी से अवगत कराया. साह ने कहा कि प्रखंड में बनी जलमीनार व सड़कें मरम्मत के अभाव में जर्जर हो चुकी है. साथ ही अधिकतर चापानल मरम्मत के अभाव में बंद पड़े है. इसके कारण गर्मी में लोगों को पेयजल की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, विधायक ने कहा कि क्षेत्र की समस्या का जल्द से समाधान किया जायेगा. पूरे विधानसभा क्षेत्र में जो भी चापानल बंद पड़े हैं. उसकी मरम्मत कर पुनः चालू किया जायेगा. विस क्षेत्र में अधिकतर जलमीनार संवेदक की लापरवाही व विभाग की अनदेखी के कारण चालू नहीं हुई है. विभाग से बात करके जल्द से जल्द सभी जलमीनार को चालू किया जायेगा, जिससे गर्मी के दिनों में लोगों को पेयजल के लिए तरसना न पड़े. मौके पर भाजपा के पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष रामनारायण राय, दिवाकर चौधरी, भाजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष कामेश्वर साह, दिलीप यादव, मुरली ठाकुर आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें