200 करोड़ की लागत से जसीडीह का होगा जीर्णोद्धार, रेल मंत्रालय को भेजा गया डीपीआर : डीआरएम

श्रावणी मेले की तैयारियों को लेकर डीआरएम ने जसीडीह स्टेशन का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं बढ़ायी जायेगी. वहीं जरूरत पड़ने पर नयी स्पेशल ट्रेनें चलेंगी.

By RAJIV RANJAN | May 17, 2025 9:21 PM
an image

संवाददाता, देवघर . श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर शनिवार को आसनसोल डिविजन के डीआरएम चेतना नंद सिंह ने जसीडीह स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सभी प्लेटफार्म, टिकट काउंटर, पोर्टिको, एमएफसी सहित अन्य स्थानों का भ्रमण कर अधिकारी व पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये, साथ ही मेला के दौरान श्रद्धालुओं व यात्री सुविधाओं का जायजा लिया.

दो फेज में होगा जसीडीह स्टेशन का जीर्णोद्धार

निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने बताया कि जसीडीह स्टेशन का जीर्णोद्धार किया जाना है. दो सौ करोड़ की लागत से जसीडीह का जीर्णोद्धार करने के लिए डीपीआर तैयार कर रेल मंत्रालय को भेजा गया है, जल्द ही कार्य शुरु कराया जायेगा. जसीडीह स्टेशन पर सेकेंड इंट्री जोन समेत अन्य कार्य के लिए राज्य सरकार की ओर से जमीन उपलब्ध नहीं करा पाने के कारण ये सभी कार्य को रेलवे ने फेज-टू में विकसित करने का लक्ष्य रखा है.

ये थे उपस्थित

वरीय मंडल विद्युत अभियंता संजीत कुमार अनुज, वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक मार्शल एन शिल्वा, आसनसोल डिवीजन कमांडेंट राहुल राज, अभियंता समन्वयक राजीव रंजन, सिग्नल व टेलीकाॅम अभियंता विकास चतुर्वेदी, अभियंता टू रंजना सिंन्हा, स्टेशन प्रबंधक शंकर शैलेश, आईओ डब्ल्यू रामायण सिंह, सीआईटी ऋषि कुमार, स्वास्थ्य निरीक्षक डी गोप, आरपीएफ इंस्पेक्टर शंभू सिंह, टीआइ यूके चौधरी, आइओडब्ल्यू रामायण सिंह, सहायक अभियंता पिंटू दास समेत अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version