जयंती नदी के चोपकियारी घाट के पेयजलापूर्ति कूप से शव बरामद

करौं थाना क्षेत्र के चौपकियारी स्थित जयंती नदी घाट पर निर्माणाधीन पेयजलापूर्ति कूप से पुलिस ने किया बरामद

By BALRAM | May 5, 2025 8:55 PM
an image

करौं. थाना क्षेत्र के चौपकियारी स्थित जयंती नदी घाट पर निर्माणाधीन पेयजलापूर्ति कूप से पुलिस ने सोमवार को सड़ा गला शव बरामद किया है. शव की पहचान पाथरोल थाना क्षेत्र के जामडावर निवासी प्रयाग सिंह (43) के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि मृतक ट्रैक्टर ड्राइवर था. पिछले दो दिनों से वह अपने घर से लापता था. परिजनों ने काफी खोजबीन करने के बाद दो दिन पूर्व उसके भाई ने गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया था. इस बीच सोमवार को उक्त कुआं में शव होने की सूचना पर पुलिस पहुंच कर प्रयाग सिंह का सड़ा गला शव बरामद किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया. मृतक के जेब से मोबाइल भी बरामद किया है. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों रो-रो कर बुरा हाल था. इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृश्य कुआं में डूबकर मौत प्रतीत होती है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला स्पष्ट हो पायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version