Deoghar News : छत के रास्ते दिनदहाड़े घुसे चोर, बैंककर्मी दंपति के सूने घर से लाखों के जेवर व नकदी उड़ाये

नगर थाना अंतर्गत छत्तीसी मुहल्ले में गुरुवार को दिनदहाड़े चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आयी है. बैंककर्मी अर्जुन मंडल और उनकी पत्नी सरिता मंडल के सूने घर को निशाना बनाकर चोरों ने लाखों रुपये के जेवरात व नकदी पर हाथ साफ कर दिया.

By ASHISH KUNDAN | July 18, 2025 7:27 PM
an image

वरीय संवाददाता, देवघर : नगर थाना अंतर्गत छत्तीसी मुहल्ले में गुरुवार को दिनदहाड़े चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आयी है. बैंककर्मी अर्जुन मंडल और उनकी पत्नी सरिता मंडल के सूने घर को निशाना बनाकर चोरों ने लाखों रुपये के जेवरात व नकदी पर हाथ साफ कर दिया. दोनों पति-पत्नी ड्यूटी पर थे, इसी बीच चोरों ने छत के रास्ते घर में घुसकर बक्से का ताला तोड़ा और चोरी की घटना को अंजाम दिया. बैंककर्मी अर्जुन मंडल धनबाद स्थित एक्सिस बैंक में कार्यरत हैं, जबकि उनकी पत्नी सरैयाहाट एसबीआइ में पदस्थापित हैं. अर्जुन मंडल ने बताया कि ड्यूटी से लौटने के बाद उनकी पत्नी आमतौर पर घर पर रहती हैं. घटना के दौरान वह ड्यूटी पर थीं, तभी चोर मौका पाकर घर के पिछले हिस्से से छत पर चढ़े और भीतर घुसकर बक्से का ताला तोड़ा. इस क्रम में करीब 1.50 लाख रुपये के सोने के जेवरात, छह भर चांदी के जेवर व गुल्लक में रखे 5-6 हजार रुपये नकद की चोरी कर ली. घटना की जानकारी तब हुई, जब सरिता शाम को ड्यूटी से लौटकर घर पहुंचीं. मुख्य गेट खोलने के बाद उन्होंने देखा कि घर के सभी सामान अस्त-व्यस्त पड़े हैं और बक्से का ताला टूटा हुआ है. घटना के बाद परिवार ने नगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. मामले में पीड़ित दंपति ने नगर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित परिजनों का कहना है कि उनलोगों के घर के आसपास नशेड़ियों का अक्सर अड्डा लगता है. हाइलाइट्स -नगर थाना क्षेत्र के छत्तीसी मुहल्ले की घटना, बैंककर्मी दंपति के बंद घर को बनाया निशाना -बंद घर में छत के रास्ते घुसे चोर, बक्से से जेवरात और नकदी उड़ायी -बैंककर्मी पति-पत्नी ड्यूटी पर थे, लौटने पर खुला चोरी का राज -चोरों ने 1.5 लाख के सोने, चांदी के जेवर व 6 हजार नकद की चोरी की -इलाके में नशेड़ियों का जमावड़ा, सुरक्षा पर उठे सवाल

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version