Deoghar News : बेलाबगान मुहल्ले में घर से 15 लाख के जेवरात की चोरी

नगर थाना क्षेत्र के बेलाबगान श्रीकांत रोड मुहल्ले में शुक्रवार देर रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाया और घर से 15 लाख रुपये के कीमती जेवरात और करीब 35 हजार रुपये की चोरी कर ली.

By ASHISH KUNDAN | July 5, 2025 10:36 PM
an image

वरीय संवाददाता, देवघर : नगर थाना क्षेत्र के बेलाबगान श्रीकांत रोड मुहल्ले में शुक्रवार देर रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाया और घर से 15 लाख रुपये के कीमती जेवरात और करीब 35 हजार रुपये की चोरी कर ली. पूरी वारदात नवजीवन अस्पताल के बगल के गली में स्थित ओमप्रकाश साह के घर में हुई, जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. चोर घर के पीछे के रास्ते से अंदर घुसे और खिड़की तोड़कर प्रवेश किये. वारदात के समय घर में मौजूद बुजुर्ग माता-पिता एक कमरे में सो रहे थे, जिन्हें घटना की भनक तक नहीं लग सकी. चोरों ने बगल के कमरे को अंदर से बंद कर करीब तीन घंटे तक घर का कोना-कोना खंगाला. इस दौरान आलमारी व दीवान पलंग को तोड़कर उसमें रखे करीब 140 ग्राम सोने के गहने, 400 ग्राम चांदी के आभूषण और एक हीरा जड़ित अंगूठी समेत अन्य कीमती जेवरात और नगदी अपने साथ ले गये. वारदात को अंजाम देने के बाद चोरों ने मुख्य दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया और फरार हो गये. गृहस्वामी ओमप्रकाश साह की मां ने सुबह उठने पर देखा कि मुख्य दरवाजा बाहर से बंद है. जब उन्होंने घर के अन्य कमरों को देखा, तो पाया कि एक कमरा खुला है और उसमें रखी आलमारी टूटी हुई है. कमरे में सामान बिखरे पड़े थे. इसके बाद परिवार को चोरी की जानकारी हुई. घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी गयी. बताया जा रहा है कि घटना के समय ओमप्रकाश साह किसी बीमार को देखने के लिए ससुराल गये हुए थे. घर में केवल उनके माता-पिता मौजूद थे. चोरी गये गहनों में अधिकतर जेवरात उनकी पत्नी और मां के थे. गृहस्वामी के अनुसार, चोरों की संख्या करीब आधा दर्जन थी. चोर रात करीब 12:30 बजे घर में घुसे और 3:30 बजे तक वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गये. घटना की लिखित शिकायत शनिवार दोपहर को नगर थाना में दी गयी है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. हाइलाइट्स -रात 12:30 से 3:30 बजे तक दिया चोरी की घटना को अंजाम -140 ग्राम सोना, 400 ग्राम चांदी और हीरा जड़ित अंगूठी चोरी -खिड़की तोड़ कर घर में घुसे चोर, दरवाजा बाहर से बंद कर भागे

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version