Jharkhand Chunav 2024: संताल परगना में भाजपा पर बरसीं कल्पना सोरेन, झारखंड को बांटने का लगाया आरोप
Jharkhand Chunav 2024: झामुमो की स्टार प्रचारक और गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन ने बुधवार को संताल परगना में तीन सभाएं कीं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी झारखंड को बांटने का प्रयास कर रही है.
By Guru Swarup Mishra | November 13, 2024 11:26 PM
Jharkhand Chunav 2024: देवघर-झामुमो की स्टार प्रचारक और गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन ने कहा कि भाजपा झारखंड को बांटने का प्रयास कर रही है. यहां वर्षों से रहनेवालों की पहचान पर सवाल उठाया जा रहा है. भाजपा अगर घुसपैठ की बात करती है, तो यह सवाल उस पर भी उठता है. अगर अंतरराष्ट्रीय सीमा है, तो उसकी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है. घुसपैठ हो रही है, तो अपनी नाकामी भाजपा राज्य सरकार पर नहीं थोप सकती है. संताल परगना में उन्होंने तीन चुनावी सभाएं कीं.
भाजपा की डबल इंजन ने झारखंड को लूटा-कल्पना सोरेन
कल्पना सोरेन ने महेशपुर (पाकुड़) के खांपुर-कदमपुर फुटबॉल मैदान, तालझारी (साहिबगंज) की वृंदावन पंचायत के केंदुआ फुटबॉल मैदान और जामताड़ा के रानीडीह फुटबॉल मैदान में चुनावी सभाओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पिछली बार भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने सरकारी स्कूलों को बंद कर दिया. राशन कार्ड से नाम काटते हुए झारखंड को सिर्फ और सिर्फ लूटा है.
झामुमो प्रत्याशी के पक्ष में पीरटांड़ में की सभा
कल्पना सोरेन ने पीरटांड़ प्रखंड की सुदूरवर्ती पंचायत हरलाडीह में गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र के झामुमो प्रत्याशी सुदिव्य कुमार सोनू के पक्ष में सभा की. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आदिवासियों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाने वाले मणिपुर की घटना पर कुछ नहीं कर सके. भाजपा को आदिवासियों की चिंता नहीं है. भाजपा की नजर झारखंड की जमीन और बेशकीमती खनिज-संपदा पर है.
यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .