देवघर में प्रधानाध्यापक की बम से मारकर हत्या, जमीन विवाद में घटना को अंजाम देने की जतायी जा रही आशंका

Jharkhand Crime News: देवघर में एक स्कूल के हेड मास्टर की बम से मारकर हत्या कर दी गयी है. घटना की वजह जमीन विवाद होने की आशंका जतायी जा रही है.

By Sameer Oraon | February 13, 2025 12:17 PM
an image

देवघर : देवघर के मधुपुर थाना क्षेत्र के पिपरासोल में गुरुवार को अपराधियों ने महुआडाबर मध्य विद्यालय मधुपुर के प्रधानाध्यापक की बम से मारकर हत्या कर दी. वह झारखंड स्टेट प्राइमरी शिक्षक संघ दुमका के प्रमंडलीय उप महासचिव भी थे. घटना गुरुवार सुबह 9 बजकर 10 मिनट की है. परिजन घटना की वजह जमीन विवाद होने की आशंका जता रहे हैं.

एमडीएम का सामान लाने जा रहे थे उसी समय हुई हत्या

जानकारी के मुताबिक प्रधानाध्यापक संजय कुमार दास सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर अपने विद्यालय से एमडीएम का कुछ सामान लाने अपनी स्कूटी से भेड़वा नवाडीह की ओर जा रहे थे. विद्यालय से 100 मीटर दूरी पर पहले से घात लगाकर बैठे दो अज्ञात अपराधियों ने अचानक उन पर बम से हमला कर दिया. अपराधियों ने एक के बाद एक दो बम उनके ऊपर फेंक दिया जिससे उनका चेहरा क्षत विक्षत हो गया. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी.

झारखंड की खबरें यहां पढ़ें

वारदात को अंजाम देने के बाद पैदल ही भाग निकले आरोपी

बम का धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के इलाका दहल उठा. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी पैदल ही भाग निकले. सूचना मिलने के बाद सैकड़ों की संख्या में लोग वहां जमा हो गये. तकरीबन आधे घंटे बाद एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद, इंस्पेक्टर इंचार्ज त्रिलोचन तामसोई घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गये. फिलहाल पुलिस गांव में कैंप कर रही है.

पत्नी रह चुकी है जिला परिषद सदस्य

बता दें कि मृत शिक्षक की पत्नी उषा रानी दास पूर्व में देवघर के मधुपुर से जिला परिषद सदस्य रह चुकी है. फिलहाल वह भी महुआडाबर विद्यालय में ही शिक्षिका के पद पर कार्यरत है. हत्या किन कारणों से हुई है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है.

Also Read: धनबाद में पोस्टमास्टर प्रभात रंजन को CBI ने रिश्वत लेते दबोचा, ट्रांसफर पोस्टिंग का है बड़ा खिलाड़ी

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version