Jharkhand election 2024: संताल परगना ने अब तक दिये छह मुख्यमंत्री, जानिए कौन रहे सत्ता में सबसे लंबे समय तक
सरकार बनाने और गिराने में संताल परगना का रोल अहम रहा है. अब तक के आंकड़े को देखें तो संताल परगना ने अब तक छह बार मुख्यमंत्री दिया है. अल्पकाल के लिए ही सही, तीन बार झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन और तीन बार उनके पुत्र झामुमो के कद्दावर नेता हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बने हैं.
By Nitish kumar | October 30, 2024 10:29 AM
Jharkhand election 2024, देवघर, संजीत मंडल: संताल परगना की 18 विधानसभा सीटें बहुत महत्वपूर्ण रही हैं. कई बार झारखंड की सरकार बनाने और गिराने में संताल परगना का रोल अहम साबित हुआ है. अब तक के आंकड़े को देखें तो संताल परगना ने अब तक छह बार मुख्यमंत्री दिया है. अल्पकाल के लिए ही सही, तीन बार झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन और तीन बार उनके पुत्र झामुमो के कद्दावर नेता हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बने हैं.
10 दिनों के लिए मुख्यमंत्री बने थे शिबू सोरेन
शिबू सोरेन 2005 में सिर्फ 10 दिनों के लिए मुख्यमंत्री बने थे. तब संताल परगना में झामुमो के पांच और भाजपा के सात विधायक थे. 2008-09 में शिबू सोरेन छह माह के लिए फिर मुख्यमंत्री बने. तब भी भाजपा की आठ सीटें थीं और झामुमो की पांच. शिबू तीसरी बार 30 दिसंबर 2009 से 31 मई 2010 तक पुन: मुख्यमंत्री बने. उसके बाद संताल परगना से ही विधायक रहे हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बने. इनका भी कार्यकाल छोटा ही था. वे 13 जुलाई 2013 से 23 दिसंबर 2014 तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे.
JMM को नौ और BJP को मिली थी चार सीट
2014 में संताल परगना में भाजपा को महज दो सीटें मिली थीं, जबकि झामुमो के 10 विधायक बने थे. 2019 के विधानसभा चुनाव में झामुमो को इस प्रमंडल से नौ सीटें मिलीं और भाजपा को चार. इस बार भी झामुमो के हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बने. वे 29 दिसंबर 2019 से 31 जनवरी 2024 तक मुख्यमंत्री रहे, लेकिन इस बीच इडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और वे जेल भेजे गये. इस दौरान मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन बने. लेकिन, जेल से बाहर आने के बाद चार जुलाई को हेमंत ने फिर सत्ता संभाली. अब वे 2024 के चुनावी मैदान में हैं.
संताल परगना में कब किस दल को कितनी सीटें मिलीं
पार्टी
2005
2009
2014
2019
भाजपा
07
08
02
04
झामुमो
05
05
10
09
कांग्रेस
02
02
01
03
राजद
01
01
02
01
जेवीएम
01
02
02
01
निर्दलीय
02
00
01
00
झारखंड में कब से कब तक कौन रहे मुख्यमंत्री
नाम
कब से कब तक
पार्टी
बाबूलाल मरांडी
15 नवंबर 2000 से 18 मार्च 2003 तक
भाजपा
अर्जुन मुंडा
18 मार्च 2003 से 2 मार्च 2005 तक
भाजपा
शिबू सोरेन
2 मार्च 2005 से 12 मार्च 2005 तक
झामुमो
अर्जुन मुंडा
12 मार्च 2005 से 18 सितंबर 2006 तक
भाजपा
मधु कोड़ा
18 सितंबर 2006 से 28 अगस्त 2008 तक
निर्दलीय
शिबू सोरेन
28 अगस्त 2008 से 18 जनवरी 2009 तक
झामुमो
राष्ट्रपति शासन 19 जनवरी 2009 से 29 दिसम्बर 2009 तक
यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .