सारवां. झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार शनिवार को सड़क मार्ग से पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख के कुशमाहा गांव स्थित घर पहुंचे. जहां राज्यपाल ने पूर्व मंत्री के दिवंगत पिता को श्रद्धांजलि दी. साथ ही बादल पत्रलेख समेत परिजनों को सांत्वना दी. इस अवसर पर राज्यपाल ने हरिशंकर पत्रलेख की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया. वहीं, पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख के घर के अंदर गये व उनकी मां आशा देवी से मुलाकात की. इसके बाद पूर्व मंत्री के भाई विक्रम पत्रलेख, विकास पत्रलेख के साथ परिजनों को ढांढस बंधाया. वहीं, राज्यपाल ने छोटे बच्चों से हाथ मिलाकर उन्हें प्रोत्साहित किया गया. इधर, ग्रामीण राज्यपाल को देखने को आतुर रहे, जैसे ही उनके वाहनों का काफिला गांव पहुंचे. बच्चे, बुजुर्ग व महिलाएं भी दरवाजे पर खड़ी होकर झारखंड के राज्यपाल को देखने को उत्सुक दिखी. मौके पर डीसी विशाल सागर, पुलिस महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग, एसडीओ रवि कुमार, जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष डाॅ मुन्नम संजय, महासचिव दिनेश कुमार मंडल, पंडा धर्मरक्षिणी महासभा के महामंत्री निर्मल झा मंटु, देवघर अधिवक्ता संघ के सचिव कृष्णधन खवाड़े, जिला प्रधान संघ अध्यक्ष श्यामाकांत झा, बस एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेशानंद झा, हिना हॉस्पिटल के डाइरेक्टर मो फिरोज, बीडीओ, सीओ, पुलिस इंस्पेक्टर आदि मौजूद थे. ——————- पूर्व मंत्री के पिता को श्रद्धांजलि देने कुशमाहा पहुंचे राज्यपाल
संबंधित खबर
और खबरें