देवघर के हरिलाजोड़ी के घुमावदार मोड़ का होगा चौड़ीकरण, अब तक कई गंवा चुके हैं अपनी जान

Jharkhand News: हरिलाजोड़ी मंदिर के समीप तीखे मोड़ का चौड़ीकरण किया जायेगा. सड़क चौड़ीकरण के लिए विभाग ने कुल 10 लाख रुपये की स्वीकृति दी है. सड़क चौड़ीकरण के लिए विभाग ने टेंडर निकाल दिया है. 28 मई तक टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. इस घुमावदार मोड़ की वजह से अब तक कुल 7 लोगों की मौत हो चुकी है.

By Dipali Kumari | May 22, 2025 4:30 PM
feature

Jharkhand News: देवघर जिले में रिखिया रोड स्थित हरिलाजोड़ी मंदिर के समीप तीखे मोड़ का चौड़ीकरण किया जायेगा. सड़क चौड़ीकरण के लिए विभाग ने कुल 10 लाख रुपये की स्वीकृति दी है. इस घुमावदार मोड़ की वजह से सड़क दुर्घटना में अब तक कुल 7 लोगों की मौत हो चुकी है. इस संबंध में प्रभात खबर द्वारा खबर प्रकाशित करने के बाद सड़क चौड़ीकरण का यह निर्णय लिया गया.

विभाग ने निकाला टेंडर

सड़क चौड़ीकरण के लिए विभाग ने टेंडर निकाल दिया है. 28 मई तक टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. वहीं जून माह के प्रथम सप्ताह से निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा. विभाग के अनुसार इस राशि से करीब 200 मीटर तक घुमावदार मोड़ के पास चौड़ीकरण कर इसे सीधा किया जायेगा.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

घने बांस के पेड़ों को किया जायेगा साफ

मोड़ के किनारे घने बांस के पेड़ों को हटाया जायेगा और उस जगह पर पीसीसी सड़क बनायी जायेगी. इस तीखे मोड़ के किनारे बांस की झाड़ियों से विजिबिलिटी कम हो जाती है, जिसके कारण कई बार बाइक सावर को आगे का रास्ता दिखायी नहीं देता और वे हादसे का शिकार हो जाते है.

दुर्घटना में 3 बच्चों की एक साथ हुई थी मौत

इस जगह पर अब तक कुल एक दर्जन दुर्घटनाएं हो चुकी है, जिसमें सात लोगों की मौत हुई है. कई लोग इस दुर्घटना में घायल भी हुए हैं. अक्तूबर 2024 में भी इस मोड़ पर बाइक दुर्घटना में कोड़ाबांध गांव के तीन बच्चे की मौत एक साथ हो गयी थी. लगातार दुर्घटना को देखते हुए स्थानीय पूर्व मुखिया अमर पासवान, मुखिया अनिल साह, राजकिशोर यादव आदि ने भी विभाग से हरिलाजोड़ी के इस मोड़ पर सड़क चौड़ीकरण की मांग रखी थी.

इसे भी पढ़ें

Weather Alert: 23, 24, 25, 26, 27 और 28 मई तक झारखंड में तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट

झारखंड को मिली बड़ी सौगात, राज्य में बनेंगे 3 केंद्रीय विद्यालय, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

बाबा बैद्यनाथ धाम से लेकर शिवगादी मंदिर तक, संथाल परगना में हैं भगवान शिव के ये 5 पवित्र धाम

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version