झारखंड : स्कूल के बाहर छात्र से साफ कराया गया नाला, सामने खड़ी थीं प्रिंसिपल और टीचर

झारखंड के देवघर जिले में एक स्कूल के बाहर छात्र से नाला साफ करवाने का मामले सामने आया है. रिफ्यूजी काॅलोनी स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय के बाहर स्कूल की प्रिंसिपल और टीचर बच्चे से नाला साफ करवाते साफ देखे जा सकते हैं. आइए जानते हैं, इस पर प्रिंसिपल क्या कहती हैं?

By Prabhat Khabar News Desk | October 18, 2023 10:02 AM
an image

देवघर-दुमका रोड में रिफ्यूजी कॉलोनी स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय में एक छात्र से स्कूल के बाहर नाला साफ करने का मामला सामने आया है. अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों से नाले की साफ-सफाई करायी जाती है. तस्वीर में दिख रहा है कि एक छात्र पीठ पर बैग लेकर नाला की सफाई कर रहा है. वहीं छात्र के सामने प्रभारी प्रधानाध्यापिका व सहायक अध्यापक भी खड़े हैं. एक अभिभावक ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि छात्रों को पढ़ाई के लिए स्कूल भेजा जाता है, लेकिन यहां का माहौल अनुकूल नहीं है. पढ़ाई की जगह बच्चों से नाला साफ कराया जाता है. इस स्कूल में एक से आठवीं कक्षा तक में नामांकित छात्रों की कुल संख्या 209 है तथा नियमित पांच शिक्षक व एक सहायक अध्यापक कार्यरत हैं. स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापिका कहती हैं कि नाले में जाम गंदगी हटवाई जा रही थी.

छात्र से नाला साफ नहीं कराया गया है, बल्कि नाले में जमा गंदगी को कुदाल से हटवाया गया है.

अमिता मिश्रा, प्रभारी प्रधानाध्यापिका

रिखिया के सुरंगी प्राथमिक स्कूल में चोरी

देवघर के रिखिया थाना क्षेत्र के उत्क्रमित प्राथमिक स्कूल सुरंगी के रसोई घर का ताला तोड़ कर चोर ने गैस सिलिंडर सहित चूल्हा, दाल, तेल आदि सामान की चोरी कर ली. इस संबंध में स्कूल के सहायक शिक्षक विपिन कुमार झा ने रिखिया थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है.

स्कूली बच्चों के बीच बैग का किया गया वितरण

जामताड़ा के नारायणपुर में उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोरीडीह- टू के विद्यार्थियों के बीच पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि हबीब अंसारी की मौजूदगी में स्कूल बैग का वितरण किया गया. हबीब अंसारी ने कहा कि यह सरकार की बेहतरीन पहल है. पहले बच्चे अपने पठन -पाठन की सामग्री थैलियों में भरकर लाते थे, लेकिन अब सरकार की ओर से पहल की गयी है. इससे उनके मनोभाव में भी वृद्धि हो रहा है. इससे पहले प्राइवेट स्कूल के बच्चे बैग लेकर स्कूल जाते थे, लेकिन अब सरकारी स्कूलों में भी यह व्यवस्था चालू होने से बच्चों का मनोबल बढ़ा है. मौके पर सचिव सुनीता टुडू, शिक्षक सैफुल अंसारी, काजल कुमार, आशा रानी आदि थीं.

नये सत्र में ट्यूशन व हॉस्टल फी में वृद्धि नहीं करेगा सिन्हा इंटरनेशनल स्कूल प्रबंधन

गोड्डा के मेहरमा स्थित सिन्हा इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन निरंजन कुमार सिन्हा ने नये सत्र 2024-25 में बच्चों के नामांकन पर बड़ी छूट देने का ऐलान किया है. श्री सिन्हा ने यह छूट अपनी पोती नैना सिन्हा के पांच वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में दिया है. श्री सिन्हा ने स्कूल परिसर में वार्ता आयोजित कर लोगों को इस बारे में जानकारी दिया है. क्षेत्र के लोगों को तोहफा के रूप में सत्र 2024-25 में ट्यूशन व हॉस्टल फीस में बढ़ोतरी नहीं करने, विद्यालय से जुड़े पुराने छात्रों के नये वर्ग में पंजीकरण के पूर्व करिकुलर एक्टिविटिज चार्ज और स्मार्ट क्लास चार्ज में 50% की राहत देने, विभिन्न किताब विक्रेताओं एवं प्रकाशक से वार्ता कर किताबों की खरीदारी में 10% की छूट, नये विद्यार्थियों का नामांकन नर्सरी से 9वीं कक्षा में 1 नवंबर से सत्र आरंभ करने, नये विद्यार्थियों के नामांकन शुल्क में राहत देने की घोषणा की है.

Also Read: झारखंड : अब मिड-डे-मील में हर बुधवार मिलेंगे मड़ुआ के व्यंजन, बच्चे बताएंगे क्या खाना है लड्डू या हलवा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Viral Video: मुर्गा-मुर्गी का रोमांटिक Kiss, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल

Uttarkashi Video: 25 सेकंड में सबकुछ तबाह…बदहवास भागते दिखे लोग, धराली का रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO

Viral Video: शेरनी पर लकड़बग्घों का हमला, ‘सुपरमैन’ की तरह एंट्री मार शेर ने मचाई खलबली, देखें वीडियो

Viral Video: नल के ऊपर चढ़कर नहाते दिखा सांप, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश

DOWNLOAD APP!
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version