संवाददाता, देवघर. जियाडा को देवघर में इंडस्ट्रियल एरिया विस्तारीकरण के लिए 400 एकड़ सरकारी भूमि नहीं मिल पायी है. जियाडा ने राजस्व विभाग से देवघर में नया इंडस्ट्रियल एरिया विस्तारीकरण के लिए 400 एकड़ सरकारी भूमि की डिमांड की थी. राजस्व विभाग ने देवघर अंचल में पहले 400 एकड़ सरकारी भूमि की तलाश करने का निर्देश दिया. देवघर सीओ ने अंचल क्षेत्र में 400 एकड़ सरकारी भूमि नहीं मिलने पर एसी को रिपोर्ट भेज दी है. सीओ ने एसी को भेजी गयी रिपोर्ट में कहा है कि देवघर अंचल में 400 एकड़ सरकारी भूमि नहीं है. काफी जांच-पड़ताल के बाद भी सरकारी भूमि का पता नहीं चल पाया. जियाडा द्वारा संताल परगना के अन्य जिलों में भी इंडस्ट्रियल एरिया विस्तारीकरण के लिए सरकारी भूमि के लिए पत्राचार किया जायेगा. इस 400 एकड़ भूमि में 200 से अधिक औद्योगिक यूनिट लगाने की योजना है. हालांकि देवघर में जियाडा को पूर्व में ही इंडस्ट्रियल एरिया विस्तारीकरण के लिए देवीपुर व मोहनपुर में उपलब्ध करायी गयी है. देवीपुर में जियाडा की आवंटित प्लॉट में विवादों की वजह से उद्यमियों को पोजिशन नहीं मिल पाया है, जबकि मोहनपुर के गौरा मौजा में 10 एकड़ सरकारी भूमि चिह्नित कर जियाडा को प्रस्ताव भेजा गया है. जियाडा की ओर से यूनिट लगाने के लिए प्रक्रिया भी आगे बढ़ायी है.
संबंधित खबर
और खबरें