संवाददाता, देवघर . संताल परगना सहित देवघर में औद्योगिक विकास को लेकर जियाडा की एमडी प्रेरणा दीक्षित ने चेंबर के पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक की. बैठक में एमडी ने जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में नये उद्योग की स्थापना को लेकर लंबे समय से पेंडिंग प्लांट के आवंटन को स्वीकृत करने पर सहमति दी. जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में करीब नये 10 प्लॉट के आवंटन की सहमति दी गयी. बैठक में जसीडीह के चटर्जी मैदान में अतिक्रमण की शिकायत आने पर एमडी ने अतिक्रमण हटाने व चहारदीवारी निर्माण करने का निर्देश क्षेत्रीय निदेशक को दी गयी. जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में बारिश से फैक्ट्री में जल जमाव की समस्या पर जल्द ही नाला का डीपीआर बनाने का निर्देश दिया गया. 15 दिनों के बाद नाला का टेंडर कर निर्माण कार्य चलाया जायेगा. देवीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में उद्यमियों का आवंटित प्लॉट का म्यूटेशन करने के लिए विभाग के एक कर्मी नियमित रिव्यू करेंगे. बैठक में क्षेत्रीय निदेशक दीपमाला, संताल परगना प्रक्षेत्र इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल नयन सिंह, देवघर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रवि केशरी, संताल परगना चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष आलोक मल्लिक सहित अन्य सदस्य थे.
संबंधित खबर
और खबरें