मारगोमुंडा. स्थानीय एक निजी आवास परिसर में शनिवार को झामुमो प्रखंड कमेटी को विस्तारित करने के लिए बैठक का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी शब्बीर हसन के अलावा केंद्रीय समिति सदस्य जय प्रकाश मंडल, डुगु टुडू, जिला सचिव दिनेश्वर किस्कू, किसान मोर्चा अध्यक्ष मोरीफ खान उपस्थित रहे. वहीं, शब्बीर ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होती है. कार्यकर्ता के बदौलत संगठन को खड़ा किया जाता है. संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को मिलजुल कर काम करना पड़ता है. कहा कि अथक प्रयास के बाद झारखंड राज्य अलग कराने में सफलता मिली है. इस सफलता को प्राप्त करने में 40 वर्षों का समय लगा. इस दौरान प्रखंड कमेटी का विस्तार किया गया, जिसमें प्रखंड अध्यक्ष सोहन मुर्मू, उपाध्यक्ष सुधीर मंडल, डुगू टुडू, लोबाराम हांसदा, सोहराब अंसारी, सचिव मुर्शीद अली, कोषाध्यक्ष जैकी खान, मीडिया प्रभारी अजमुल अंसारी, इस्तियाक अंसारी, संयुक्त सचिव छोटू किस्कू, विजय सोरेन, रमेश कुमार शाह, गफ्फार अहमद, संगठन सचिव शशि शरण, कृष्णा हेंब्रम, सुनील टुडू, बिहूलाल हांसदा, जाकिर हुसैन, दिलीप बेसरा, रियासत अंसारी, प्रदीप नापित को बनाया गया. इसके अलावा दो दर्जन से अधिक कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है. वहीं, प्रखंड की सभी पंचायत में 13 पंचायत अध्यक्ष जबकि 13 सचिव बनाये गये हैं. जबकि सभी पंचायत में कार्यकारिणी सदस्य बनाये गये है. मौके पर नाटू हांसदा, मो शमीम, पूरन राय, रामलाल मरांडी, सिनन हेंब्रम, मकबूल अंसारी, इलियास अंसारी, जयनारायण मंडल, नेमूल प्रधान, समीर आलम आदि मौजूद थे. —————– मारगोमुंडा में झामुमो प्रखंड कमेटी का किया गया विस्तार कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना है : शब्बीर हसन
संबंधित खबर
और खबरें