देवीपुर में झामुमो के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष व उपाध्यक्ष का हुआ स्वागत

देवीपुर के पीढ़ाकट्ठा में झामुमो की बैठक

By SIVANDAN BARWAL | April 4, 2025 8:42 PM
an image

देवीपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पीढ़ाकट्ठा में झामुमो की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष जुलेश मरांडी ने की. बैठक में नवचयनित जिलाध्यक्ष संजय कुमार शर्मा एवं जिला उपाध्यक्ष तेजनारायण वर्मा को माला पहना कर स्वागत किया गया. वहीं प्रखंड कमेटी के नव चयनित प्रखंड अध्यक्ष जुलेश मरांडी सचिव मृत्युंजय मंडल उपाध्यक्ष साहुद अंसारी दिनेश दास एवं कोषाध्यक्ष अंसार अहमद का स्वागत किया गया. साथ ही नवचयनित पंचायत अध्यक्ष एवं सचिव को माला पहना कर स्वागत किया गया. वहीं, सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रखंड कमेटी का विस्तार करते हुए कुल 11 नए पदाधिकारी के रूप में जिसमें तीन संगठन सचिव, छह संयुक्त सचिव एवं दो मीडिया प्रभारी बनने का निर्णय लिया गया. विस्तारित कमेटी की घोषणा करने के लिए सर्व सम्मति से प्रखंड अध्यक्ष जुलेश मरांडी को अधिकृत किया गया जो दो दिन के अंदर विस्तारित कमेटी का घोषणा कर देंगे. मौके पर महेंद्र यादव,लखन बास्की, वसीम अंसारी,मिथलेश यादव, सफरुद्दीन अंसारी,लखन हांसदा, बाणेश्वर मुर्मू, धनंजय वर्मा, तारामुल अंसारी, जमीरुद्दीन अंसारी,सलीम अंसारी, चुनुलाल मरांडी, फारुक अंसारी,रहमान अंसारी, सफीक अंसारी, संतु दास, ऐनुल अंसारी,सुरेंद्र दास, मुख्तार अंसारी, अरुण यादव, राहुल यादव,मोहन दास, इमाउद्दीन अंसारी, मुबारक अंसारी, सलीम अंसारी, नौशाद अंसारी आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version