मधुपुर. प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण सह जल संसाधन मंत्री हफीजुल अंसारी के निर्देश पर मंगलवार को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बीस सूत्री कार्यालय में ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष शाकिर अंसारी की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस दौरान जनता की विभिन्न समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अंचल कर्मियों को अवगत कराया गया. ताकि लोगों को बार-बार कार्यालय का चक्कर न लगाना पड़े. बैठक के माध्यम से संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के सहयोग से लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जायेगा. मौके पर विधायक प्रतिनिधि गंगादास, अब्दुल मजीद अंसारी, प्रकाश दास, मंजूर शेख, सीताराम सोरेन, मंगल सोरेन, परशुराम दास, लुकमान अंसारी आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें