सिमुलतल्ला के पहाड़ से लाए विल्वपत्र को बाबा बैद्यनाथ पर अर्पित किया
निरंजनी अखाड़ा, हरिद्वार के महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज ने शनिवार को बाबा बैद्यनाथ धाम में विशेष रूप से लाये गये विल्वपत्र अर्पित कर पवित्र परंपरा को सशक्त किया. मंदिर प्रशासनिक भवन में 11 वैदिक पंडितों की उपस्थिति में उन्होंने विधिपूर्वक गौरी-गणेश पूजन एवं संकल्प के साथ बाबा को रुद्राभिषेक कर विल्वपत्र अर्पित किये.
स्वामी कैलाशानंद ने कहा, “मैंने पंडा समाज की विल्वपत्र तोड़ने की परंपरा को बल देने का प्रयास किया है. अब इस परंपरा को दुनिया भर में फैले मेरे 15 करोड़ अनुयायियों तक पहुंचाने का संकल्प है. जब वे इसकी महत्ता जानेंगे, तो देवघर आकर इस पुण्य कार्य से जुड़ेंगे और पंडा समाज के साथ मिलकर महादेव को प्रिय इस पत्र का दर्शन व अर्पण करेंगे.”
पंडा धर्मरक्षिणी रजिस्टर में लिख कर जताया आभार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है