Deoghar news : प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गयी कलश शोभायात्रा

जसीडीह के बाघमारा मुहल्ला में मां काली मंदिर समिति की ओर से तीन दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा की शुरुआत बुधवार को हुई. मंदिर में मां काली व मां शीतला की प्राण-प्रतिष्ठा करने के अवसर पर बुधवार को कलश शोभा यात्रा निकाली.

By NISHIDH MALVIYA | May 7, 2025 7:28 PM
an image

प्रतिनिधि,जसीडीह. जसीडीह के बाघमारा मुहल्ला में मां काली मंदिर समिति की ओर से तीन दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा की शुरुआत बुधवार को हुई. तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम को लेकर मुहल्ला का माहौल भक्तिमय बना हुआ है. इस अवसर पर मंदिर में मां काली व मां शीतला की प्राण-प्रतिष्ठा करने के अवसर पर बुधवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाएं व कुमारी कन्याओं ने भाग लिया. कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु मंदिर परिसर से निकल कर पूरे मुहल्ला, नारायणपुर आदि का भ्रमण कर मुहल्ले के रूपसागर तालाब पहुंचे, जहां आर्चाय विष्णुधन मिश्रा, पुरोहित अजय झा के सानिध्य में छह पुरोहितों ने विधि विधान पूर्वक मंत्रोचारण कर कलशों में जल को भरा. इसके बाद पुनःमंदिर पहुंचे. शोभायात्रा में उच्च ध्वनि यंत्रों के माध्यम से पुरोहित के मंत्रों उच्चारण और ढोल-बाजे से आसपास का इलाके का माहौल भक्तिमय हो गया. मंदिर परिसर की फूल-मालाओं व विद्युत उपकरणों से आकर्षक सजावट की गयी.पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर तीन दिनों तक कई धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसमें पहले दिन 24 घंटे तक अष्टयाम, दूसरे दिन पूजा व चंडी पाठ व तीसरे दिन मां काली व मां शीतला की प्राण-प्रतिष्ठा,पूजा, आरती की जायेगी. इसके साथ ही तीनों दिन तक भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा. मौके पर निर्वतमान पार्षद कन्हैया दुबे सहित पूजा समिति के अध्यक्ष बालकृष्ण दुबे,अशोक दुबे, ओम प्रकाश दुबे, दीपक दुबे, बसंत दुबे, विजय दुबे, गुड्डु दुबे, राहुल कुमार दुबे, अभिषेक दुबे, प्रीतम दुबे, पंकज दुबे,अक्षय कुमार दुबे, बंटी दुबे, मनोहर कुमार, बबलू दुबे,गुलजार दुबे आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version