Video: देवघर के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्रा की मौत पर बवाल, वार्डन पर गंभीर आरोप
Kasturba Gandhi Awasiya Vidyalaya: देवघर जिले के देवीपुर स्थित कस्तूरबा विद्यालय की सातवीं की छात्रा की मौत के बाद परिजनों ने जमकर बवाल काटा. उन्होंने वार्डन पर कई गंभीर आरोप लगाए. सूचना मिलते ही जिला शिक्षा पदाधिकारी बिनोद कुमार स्कूल पहुंचे. उन्होंने कहा कि इस मामले में अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है.
By Guru Swarup Mishra | April 23, 2025 4:30 PM
Kasturba Gandhi Awasiya Vidyalaya: देवघर, संजीत मंडल-झारखंड के देवघर जिले के देवीपुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की एक छात्रा की मौत के बाद वार्डन के खिलाफ छात्राओं और अभिभावकों ने बुधवार को मोर्चा खोल दिया. मृतका के परिजनों के साथ विद्यालय की छात्राओं ने वार्डन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. परिजनों का कहना है कि बेटी की बीमार होने की खबर पर वे विद्यालय पहुंचे थे. आरोप है कि वार्डन द्वारा पहले तो छात्रा से मिलने नहीं दिया गया. बाद में जब छात्रा की हालत गंभीर हो गयी तो परिजनों को उसे घर ले जाने का आदेश दिया गया, लेकिन रास्ते में ही बच्ची ने दम तोड़ दिया. मौत से आक्रोशित परिजनों ने जमकर बवाल काटा.
सातवीं की छात्रा थी मृतका
छात्रा सातवीं कक्षा में पढ़ाई करती थी. बच्ची की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों द्वारा न्याय की गुहार लगायी गयी. घटना की सूचना पर जब जिला शिक्षा पदाधिकारी बिनोद कुमार विद्यालय पहुंचे तो बच्चियों ने कई बड़े खुलासे किए. बच्चियों ने बताया कि वार्डन द्वारा छात्राओं से खाना बनाने से लेकर टॉयलेट तक साफ कराया जाता है. पूरे मामले को लेकर प्रशासनिक जांच जारी है.
जिला शिक्षा पदाधिकारी बिनोद कुमार ने बताया कि मंगलवार की शाम में बच्ची की तबीयत खराब हुई थी. फिर रात में वह हल्का फुल्का खाना खाकर सो गयी. सुबह भी तबीयत खराब होने लगी, तो छात्रा को अभिभावक के साथ इलाज के लिए भेज दिया, लेकिन जब छात्रा को लेकर वे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे तो चिकित्सक ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया. परिजनों के अनुरोध पर मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की जा रही है. अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए विद्यालय से तत्काल वार्डन पिंकी कुमारी समेत सभी कर्मियों को हटाया जा रहा है. जांच कमेटी की रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई संभव है.
यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .