देवघर. बिहार के बांका जिले के आनंदपुर थाने की पुलिस कटोरिया विधानसभा की विधायक निक्की हेंब्रम की ओर से दर्ज कराये गये धोखाधड़ी के केस व एससी-एसटी एक्ट के दो आरोपितों की तलाश में सोमवार को देवघर पहुंची. देवघर नगर थाने की पुलिस के सहयोग से करोड़ों की जालसाजी, हेराफेरी, जाली दस्तावेज तैयार करने व अन्य आरोपों के दो आरोपितों के घर बिहार के बांका जिले के आनंदपुर थाने की पुलिस टीम ने इश्तेहार चिपकाये. स्थानीय पुलिस की मदद से आनंदपुर थाना प्रभारी विपिन कुमार, एसआइ के आनंद ने ढ़ोल बाजा के साथ आरोपित निहाल ठाकुर के बिलासी टाउन स्थित दो ठिकानों व महेश चरण द्वारी के एक ठिकाने पर कोर्ट के आदेश से इश्तेहार चिपकाये. पुलिस व कोर्ट की नजरों में दोनों आरोपित फरार चल रहे थे.
संबंधित खबर
और खबरें