दूसरी सोमवारी को उमड़ेगी भारी भीड़, हर प्वाइंट पर रखें कड़ी नजर : डीसी

दूसरी सोमवारी को बाबा बैद्यनाथ मंदिर में जलार्पण करने आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या पहली सोमवारी से अधिक होगी. हर प्वाइंट पर कड़ी मॉनिटरिंग करें. उक्त बातें डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने कही

By Sanjeet Mandal | July 19, 2025 9:39 PM
an image

प्रमुख संवाददाता, देवघर : दूसरी सोमवारी को बाबा बैद्यनाथ मंदिर में जलार्पण करने आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या पहली सोमवारी से अधिक होगी. जो फिडबैक सुल्तानगंज प्रशासन से मिल रहे हैं, उसके अनुसार अप्रत्याशित भीड़ दूसरे रविवार और सोमवार को उमड़ने की संभावना है. इसलिए समन्वय और संवादहीनता की कोई गुंजाइश नहीं रहें, हर प्वाइंट पर कड़ी मॉनिटरिंग करें. उक्त बातें डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने शनिवार की शाम बीएड कॉलेज प्रशासनिक शिविर में संयुक्त ब्रीफिंग में दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों से कही.

क्यू मैनजमेंट व ट्रैफिक पर विशेष चौकसी रखें : एसपी

संयुक्त ब्रीफिंग में एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने कहा कि मेला में प्रतिनियुक्त बाहर से आए सभी दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सुरक्षाकर्मी यहां के माहौल से परिचित हो चुके हैं. ऐसे में क्यू मैनेजमेंट और ट्रैफिक मैनेजमेंट पर विशेष रूप से ध्यान रखें, ताकि श्रद्धालुओं को सुरक्षित जलार्पण कराया जा सके और शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न नहीं हो. भीड़ नियंत्रण करने में कोई भी दिक्कत नहीं हो. एसपी ने कहा कि सभी ओपी एवं यातायात ओपी के प्रभारी डीएसपी रैंक के अफसर हैं सभी निर्धारित क्षेत्र में सजग रहें और आवश्यकतानुसार कदम उठायें. ब्रीफिंग में नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, डीडीसी पीयूष सिन्हा, एसडीओ देवघर रवि कुमार, एसडीपीओ, डीटीओ, गोपनी प्रभारी, डीपीआरओ, डीएसओ, एनडीसी, मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, अधिकारी, कार्यपालक अभियंता, पुलिस पदाधिकारी, एपीआरओ सहित अन्य मौजूद थे.

दूसरी सोमवारी को लेकर डीसी-एसपी ने पुलिस व प्रशासनिक अफसरों को किया ब्रीफ

विनम्रता, सेवाभाव व सुलभ जलार्पण की बेहतर सुविधा श्रद्धालुओं को मिले, सुनिश्चित करें

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version