सारवां. रविवार रात से हो रही मूसलाधार बारिश से एक मिट्टी का घर गिर गया. उसमें रहने वाले बेघर हो गये हैं. घटना सारवां प्रखंड अंतर्गत लखोरिया पंचायत के ओवल तेलियाडीह गांव की है. जानकारी के अनुसार गांव में सोमवार रात को महेंद्र हाजरा के मिट्टी से बने खपरेल का घर गिर कर ध्वस्त हो गया. परिवार के लोगों ने बताया एक माह पहले एक मिट्टी का घर गिरा था. आज दूसरा घर भी पूरी तरह से गिरकर बर्बाद हो गया. वहीं, पीड़ित ने बताया अब रहने का ठिकाना भी चला गया. इधर, पीड़ित ने सीओ को आवेदन देकर सहायता की गुहार लगायी है. वहीं, लखोरिया मुखिया रामकिशोर प्रसाद देव, उपमुखिया सुशील मिश्र, समाजसेवी मुन्ना राय ने पीड़ित से मिल कर सहायता दिलाने का आश्वासन दिया.
संबंधित खबर
और खबरें