देवघर में तेजी से बढ़ रहें किडनी के मरीज, एक साल में हुए 11 हजार से अधिक डायलिसिस

Kidney Patient : जिले में डायलिसिस कराने वाले मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.डायलिसिस के चौंकाने वाले आंकड़ों से स्वास्थ्य महकमा चिंतित हैं. विभाग के अनुसार किडनी मरीज 15 दिनों से लेकर 2 महीने में डायलिसिस करवाते हैं. आंकड़ों के अनुसार जिले में किडनी मरीजों की संख्या 3500 से अधिक है.

By Dipali Kumari | April 29, 2025 5:24 PM
feature

Kidney Patient in Deoghar : देवघर जिले में किडनी मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. डायलिसिस कराने वाले मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. जिले के डायलिसिस सेंटर के आंकड़ें बेहद चौंकाने वाले हैं. सदर अस्पताल के डायलिसिस सेंटर में वर्ष 2024-25 के बीच 6803 यूनिट डायलिसिस किया गया. इसके अलावा जिले के तीन निजी डायलिसिस सेंटर में 4500 डायलिसिस किया गया.

किडनी खराब होने के प्रमुख कारण

डायलिसिस के ये चौंकाने वाले आंकड़ों से स्वास्थ्य महकमा चिंतित हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि दौड़-भाग से भरे जीवन में इन दिनों लोगों की जीवनशैली अनियंत्रित हो चुकी है. लोग अपने खान-पान में ध्यान नहीं दे रहें हैं. इसके अलावा किडनी खराब होने के पीछे झोलाछाप चिकित्सकों द्वारा दी जाने वाली दवाइयां एक बड़ा कारण है. इन दिनों बेहद आम हो चुकी डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर भी इसके प्रमुख कारण है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

जिले में किडनी के 3500 से अधिक मरीज

विभाग के अनुसार किडनी मरीज 15 दिनों से लेकर 2 महीने में डायलिसिस करवाते हैं. आंकड़ों के अनुसार जिले में किडनी मरीजों की संख्या 3500 से अधिक है. इनमें से अधिकतर मरीज जिले के सदर अस्पताल और निजी अस्पतालों में डायलिसिस करवाते हैं. इसके अलावा कई मरीज जिले के बाहर भी डायलिसिस करवाते हैं. किडनी खराब होने के शुरुआती लक्षणों की बात करें तो, वजन बढ़ना, सूजन, पेशाब कम होना, भूख कम लगना, हड्डियों में दर्द, डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर जैसे कुछ लक्षण शामिल हैं.

किडनी को स्वस्थ्य रखने के उपाय

अपने किडनी को स्वस्थ्य रखने के लिए आपको केवल कुछ बातों का खास ख्याल रखने की आवश्यकता है. इसके लिए आपको रोजाना कुछ समय निकाल कर व्यायाम करना चाहिए. शुगर और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखने का प्रयास करें. खुद को मोटापे के शिकार होने से बचायें. इसके अलावा जितना अधिक हो सके उतना पानी पियें और धुम्रपान का सेवन बिल्कुल न करें. सबसे अहम बात झोलाछाप चिकित्सकों द्वारा दी जाने वाली या खुद से किसी भी दवा का सेवन न करें.

इसे भी पढ़ें

थोड़ी देर में रांची, गुमला समेत इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, जानें कल का वेदर रिपोर्ट

Video: सरायकेला में पशु तस्करों का भंडाफोड़, छापेमारी में 280 से अधिक मवेशी बरामद

LPG Price Today: आज 29 अप्रैल को झारखंड के किन शहरों में मिल रहा है सबसे सस्ता एलपीजी सिलेंडर

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version