हरिपुर कोलवा में पुल निर्माण की ग्रामीणों ने की मांग

मधुपुर की गोविन्दपुर पंचायत अंतर्गत हरिपुर कोलवा-जमुनी घाट पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पुल निर्माण

By BALRAM | April 11, 2025 8:23 PM
an image

मधुपुर. प्रखंड की गोविन्दपुर पंचायत अंतर्गत हरिपुर कोलवा-जमुनी घाट पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पुल निर्माण को लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों ने मांग की. ग्रामीणों ने बताया कि गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे की अनुशंसा पर ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के जिला सहायक अभियंताओं द्वारा सर्वे का कार्य किया गया था. सर्वे का कार्य 2021 में ही संपन्न हुआ है. पर चार वर्ष बीतने के बाद भी पुल निर्माण का कार्य शुरू नहीं हुआ हो पाया है. बताया कि खासकर वर्षा के दिनों में दूध कारोबारियों, कोलवा उप स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले मरीजों को तथा पाथरोल मां काली मंदिर व कोलवा मां रिशा काली मंदिर में दर्शन-पूजा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को बहुत ही समस्या का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने कहा कि उक्त पुल का निर्माण हो जाने से हरीपुरकोलवा, गोविंदपुर, कुशहा, लकरा, बारवाद, हार्दियाटिल्हा, मलमाला, कुर्मीडीह, जमनी, लखिबाजार, गजहनाड़ा, मटियारा, पाथरोल, लेड़वा, खमारबाद आदि गावों के ग्रामीणों को मधुपुर पहुंचने में काफी सुविधा होगा. अभी ग्रामीण लंबी दूरी तय कर जाना पड़ता है. मौके पर रामकुमार अम्बष्ठ, प्रदीप सहाय, केदारनाथ शाही, सौरभ सिन्हा, अनुपम अम्बष्ठ, उपेंद्र यादव, जितेंद्र यादव, सुमित झा, परवीन ठाकुर, राजीव झा, पवरित यादव, सौरभ झा, विकास झा, अनछु मांझी, छोटू मांझी, सूरज यादव, जीत, मन्नी, अनिरूद्ध सिन्हा समेद बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सांसद व स्थानीय विधायक से पुल निर्माण किये जाने की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version