देवघर में तेज गति से चलने वाले वाहनों पर ब्रेक लगायेगी लेजर स्पीड डिटेक्टर मशीन

उपकरण को चलाने के लिए सड़क सुरक्षा के अधिकारी व इंजीनियर ने रांची में जाकर विधिवत लेजर स्पीड डिटेक्टर को ऑपरेट करने का प्रशिक्षण प्राप्त कर लिये हैं

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2023 1:53 PM
an image

स्पीड ड्राइविंग कर भागने वाले और बाद पकड़े जाने पर स्पीड ड्राइविंग की बात को खारिज करने की बात कहने वाले पर कड़ी कार्रवाई होगी. इस झूठ को पकड़ने के लिए परिवहन विभाग के पास लेजर स्पीड डिटेक्टर मशीन आ गयी है. यह मशीन वाहन की गति की जांच कर संबंधित वाहन मालिक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर कर मैसेज भेजकर वाहन की गति के साथ -साथ चालान कटने की सूचना उपलब्ध करा देगी तथा उनके वाहन का पूरा वीडियो भी मशीन में अपलोड हो जायेगा.

इस संबंध में डीटीओ शैलेंद्र कुमार रजक ने बताया कि यह उपकरण विभाग को उपलब्ध करा दिया गया है. उपकरण को चलाने के लिए सड़क सुरक्षा के अधिकारी व इंजीनियर ने रांची में जाकर विधिवत लेजर स्पीड डिटेक्टर को ऑपरेट करने का प्रशिक्षण प्राप्त कर लिये हैं. अब ये लोग जिले सभी रोड में जाकर उस रोड में चलने वाले अधिकतम स्पीड, जिसे विभाग ने स्वीकृत किया है उसका सर्वे कर मशीन में स्पीड को दर्ज करेंगे. उसके बाद चेकिंग के दौरान मशीन को एक जगह रख दिया जायेगा.

इससे तेज गति से वाहन चलाने वाले को मशीन तुरंत पकड़ लेगी और चालान काटने के लिए सूचित करेगी. मशीन से मिली सूचना के आधार पर उक्त वाहन का निबंधित नंबर के आधार पर ऑनलाइन चालान काट दिया जायेगा. इसकी सूचना भी वाहन के मालिक के उनके मोबाइल पर मिल जाएगी और उनको ऑनलाइन चालान जमा करना होगा. चलान जमा नहीं करने पर एमवीएक्ट के तहत विधिवत कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

संबंधित खबर और खबरें

Jharkhand News : Read latest Jharkhand news in hindi, Jharkhand Breaking News (झारखंड न्यूज़), Jharkhand News Paper, Jharkhand Samachar, Jharkhand Political news, Jharkhand local news, Crime news and watch photos, videos stories only at Prabhat Khabar.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version