आखिरी जुमे की पढ़ी गयी नमाज, ईद की तैयारी में जुटे धर्मावलंबी

पाक महीना रमजान के आखिरी जुमा की नमाज शुक्रवार को अदा की गयी. इसके साथ ही ईद की तैयारी में धर्मावलंबी जुट गये हैं. संभवत: 31 मार्च को चांद के दीदार होने के बाद ईद मनायी जायेगी.

By Sanjeev Mishra | March 28, 2025 6:56 PM
an image

संवाददाता, देवघर : पाक महीना रमजान के आखिरी जुमा की नमाज शुक्रवार को अदा की गयी. इसके साथ ही ईद की तैयारी में धर्मावलंबी जुट गये हैं. संभवत: 31 मार्च को चांद के दीदार होने के बाद ईद मनायी जायेगी. अलविदा की नमाज शहर के सभी मस्जिदों में अदा की गयी. इस दौरान पूरनदाह, बरमसिया, हिरना, जुनपोखर, गुलीपथार स्थित मस्जिदों में नमाजियों की भीड़ लगी रही. शहर के सरकारी बस स्टैंड स्थित जामा मस्जिद में दोपहर 12 बजे से ही लोग नये वस्त्र पहनकर व इत्र लगाकर पहुंचने लगे थे. करीब एक बजे जामा मस्जिद के इमाम मुफ्ती वसीम साहब ने जुमे की नवाज अदा करायी. नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने मुल्क में अमन शांति व आपसी भाईचारे की दुआ मांगी. इस अवसर पर अंजुमन इस्लामिया की ओर से बताया गया कि चांद का दीदार होने पर संभवत: सोमवार को ईद मनायी जायेगी. ईद की नमाज पुरनदाहा स्थित ईदगाह में सुबह सात बजे से होगी. उसके बाद लोग एक-दूसरे को ईद की बधाई देंगे और जरूरतमंदों के बीच ईदी बांटी जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version