मधुपुर. मारगोमुंडा प्रखंड क्षेत्र के चेतनारी स्थित मधुपुर उपकारा परिसर में रविवार को अनुमंडलीय विधि सेवा प्राधिकार मधुपुर के तत्वावधान में जेल अदालत सह विधि जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी सुचिता निधि तिग्गा व न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम पूर्णिमा तिर्की, पेनल अधिवक्ता ज्योति कर्म सील व केशव तिवारी उपस्थित रहे. शिविर में विशेष कर वैसे बंदियों को चिह्नित किया गया है, जिनके परिवार वाले जमानत के लिए उपस्थित नहीं हो रहे हैं. साथ ही वैसे बंदी जो अधिवक्ता रखने में सक्षम नहीं है. उनलोगों से एसडीजेएम ने एक-एक कर जानकारी ली तथा समस्याओं के बारे में जाना. उन्होंने बंदियों से जेल में दी जाने वाली सुविधा जैसे रहन-सहन, भोजन, साफ-सफाई व उनके मुकदमे से संबंध में परिवार से जानकारी ली. उन्होंने विधिक सेवा प्राधिकार देवघर द्वारा अनेक बंदियों को नि:शुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराया गया. इसके माध्यम से वे अपना केस से जमानत करा कर कारा से मुक्त हो सकते हैं. मौके पर प्रभारी कारापाल शिशिर पांडे द्वारा सभी न्यायिक पदाधिकारी एवं आगंतुकों का धन्यवाद दिया. ———– उपकारा मधुपुर में विधि जागरुकता शिविर आयोजित
संबंधित खबर
और खबरें