संवाददाता, देवघर : बुजुर्ग दिवस पर चांदडीह स्थित वृद्ध आश्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से स्वास्थ्य विभाग के एनसीडी सेल के तत्वावधान में स्वास्थ्य जांच व विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार ने किया. शिविर में सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी की ओर से गठित मेडिकल टीम ने वृद्धाश्रम के सभी 27 लोगों की स्वास्थ्य जांच की. मौके पर पीडीजे ने कहा कि कि स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य की जानकारी देना और होनेवाली बीमारी से अवगत कराना है, ताकि लोग जागरूक होकर स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें. उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार का उद्देश्य आम लोगों को कानून के प्रति जागरूक करने का है, ताकि लोग जागरूक बनकर अपने अधिकारों को प्राप्त कर सकें. इस अवसर पर जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ सिंह आलोक कुमार बिनोद कुमार ने सभी की स्वास्थ्य जांच कर चिकित्सीय परामर्श के साथ आवश्यक दवा दी. मौके पर डालसा के सचिव एसएन बारा, राहुल कोंगारी, पीएलवी श्वेतु सुमन, स्वास्थ्य विभाग के रवि कुमार सिन्हा, रवि चंद्र मुर्मू, हर्षित बदानी, कनक लता, प्रभाकर कुमार समेत अन्य थे.
संबंधित खबर
और खबरें