पालोजोरी. लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, खेतों में पानी भर ही गये. जगह-जगह जल जमाव व सड़क की बदहाली से जन जीवन भी प्रभावित हो गया है. लगातार बारिश ने गरीबों के आशियाने को भी नुकसान पहुंचाया है. ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले कई लोगों के मिट्टी के घर ध्वस्त हो गये हैं. वहीं, भुरकुंडी पंचायत के भुरकुंडी चीरापाड़ा के रहने वाले संजूलाल मुर्मू का घर बारिश की वजह से गिर गया है. उसका घर ध्वस्त होने से उसके समक्ष गंभीर स्थिति खड़ी हो गयी है. वहीं, संजूलाल मुर्मू ने मदद की गुहार लगायी है.
संबंधित खबर
और खबरें