मारगोमुंडा. जिला कल्याण पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में प्रखंड क्षेत्र के सभी 13 पंचायतों के पंचायत भवन में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान को लेकर शिविर का आयोजन गुरुवार से आयोजन किया जायेगा. अभियान के माध्यम से विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जायेगा. इस संबंध में बीडीओ शशि संदीप सोरेन ने बताया कि अभियान को लेकर सभी पंचायत में कर्मियों की नियुक्ति पर दिया गया है. बताया कि अभियान की शुरुआत सुग्गा पहाड़ी पंचायत भवन से किया जायेगा. इसके अलावा उसी दिन पंचायत भवन बनसीमी में शिविर का आयोजन किया गया है. जबकि अन्य पंचायतों में जिसमें 20 जून को बाघमारा पंचायत भवन में मारगोमुंडा व लहरजोरी पंचायत भवन में 23 जून को मुरलीपहाड़ी व महुआटांड़ पंचायत भवन में 24 जून को कानो व चेतनारी पंचायत भवन में 25 जून को पंदनियां व रामपुर पंचायत भवन में 26 जून को पीपरा व महजोरी पंचायत भवन में 28 जून को बीडीओ ने बताया कि शिविर में अच्छादित कार्यों की प्रतिवेदन प्रखंड व जिला को समय पर भेजने का निर्देश दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें