कांवरिया पथ से लाइव : दोपहर बाद मौसम ने बदली करवट, तो कांवरियों की बढ़ी रफ्तार

रविवार को दोपहर तक चिलचिलाती धूप और दोपहर बाद मौसम में बदलाव व झमाझम बारिश में कांवरिया पथ पर श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा. सुबह से ही कांवरियों का जत्थे बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचने की जल्दबाज़ी में तेज़ रफ्तार से आगे बढ़ते नजर आये.

By RAJIV RANJAN | July 13, 2025 6:56 PM
an image

राजीव रंजन, देवघर : रविवार को दोपहर तक चिलचिलाती धूप और दोपहर बाद मौसम में बदलाव व झमाझम बारिश में कांवरिया पथ पर श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा. सुबह से ही कांवरियों का जत्थे बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचने की जल्दबाज़ी में तेज़ रफ्तार से आगे बढ़ते नजर आये. बोल बम की गूंज पूरे मार्ग को भक्तिमय बना रही थी. दोपहर दो बजे तक जहां तपती धूप कांवरियों के लिए चुनौती बनी रही, वहीं जिला प्रशासन और सेवा शिविरों की व्यवस्था ने उन्हें राहत दी. इस दौरान इंद्र वर्षा कांवरियों के लिए संजीवनी का काम कर रही हैं. जगह-जगह कांवरिया ठहरकर इन फुहारों का आनंद लेते दिखे, जिससे धूप की तपिश कुछ हद तक कम महसूस हुई. खिजुरिया भूत बंगला के समीप लातेहार के आलोक मोहन स्मृति सेवा आश्रम द्वारा लगाये गये शिविर में श्रद्धालुओं ने भोजन के बाद रामायण और महाभारत की प्रस्तुति प्रोजेक्टर पर देखी. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान भक्त नाचते-गाते नजर आए, जिससे माहौल भक्तिमय बना रहा. दोपहर करीब दो बजे के बाद मौसम में बदलाव आते ही कांवरियों की संख्या में तेज़ी से इजाफा हुआ. दुम्मा पहुंचते ही श्रद्धालु अपनी रफ्तार और बढ़ा दिये, ताकि सोमवारी को जलार्पण का पुण्य प्राप्त किया जा सके. बाबा धाम की ओर बढ़ते कांवरियों में कुछ श्रद्धालु बेहद आकर्षक और बड़े कांवरों के साथ नजर आये, जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बने रहे. कई लोग इन कांवरों के साथ सेल्फी लेते दिखे. सोमवारी पर जलार्पण के लिए बाबा बैद्यनाथ धाम में श्रद्धालुओं का जत्थों में पहुंचना देर शाम तक जारी रहा. मान्यता है कि सोमवारी को जल चढ़ाने से विशेष फल की प्राप्ति होती है, जिसे लेकर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version