मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र के गोविंदपुर स्थित आर एन शाही प्रोजेक्ट प्लस टू हाइस्कूल के छात्र-छात्राओं ने इंटरमीडिएट साइंस की परीक्षा 2025 में शत प्रतिशत सफलता प्राप्त कर विद्यालय का परचम लहराया है. विद्यालय कि ओर से सनेश कुमार दास ने सर्वाधिक 80.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. वहीं, मौसमी कुमारी ने 75.20 प्रतिशत व रितेश कुमार ने 72.80 प्रतिशत प्राप्त कर विद्यालय की ओर से टॉप तीन ने शामिल रहे है. वहीं, प्राचार्या अतुल कृष्ण राय ने सभी सफल छात्रों की सफलता पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने सभी को अपने बेहतर कल में इसी तरह मेहनत करने की बात कही है. बताते चले कि विद्यालय कि ओर से 37 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इसमें 32 प्रथम श्रेणी व 5 द्वितीय श्रेणी से पास हुए है.
संबंधित खबर
और खबरें