Deoghar news : रेलवे बोर्ड ने लोको पायलट व असिस्टेंट पायलट के लिए जारी किये नये निर्देश. यूनियन ने जताया विरोध

इस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन मधुपुर शाखा के पदाधिकारियों व रेलवे कर्मियों ने लोको पायलट को लेकर रेलवे बोर्ड से जारी पत्र के बाद जसीडीह स्टेशन पर विरोध जताया और प्रदर्शन किया.

By NISHIDH MALVIYA | April 9, 2025 8:58 PM
an image

प्रतिनिधि,जसीडीह . जसीडीह स्टेशन परिसर के क्रू-लॉबी के पास बुधवार को इस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन मधुपुर शाखा के पदाधिकारियों व रेलवे कर्मियों ने रेलवे बोर्ड द्वारा निर्गत पत्र का विरोध किया. इस दौरान कर्मियों व यूनियन के पदाधिकारियों ने रेलवे बोर्ड द्वारा कर्मचारियों पर दमनकारी नीति का विरोध कर जारी पत्र को वापस लेने की मांग की. यूनियन के केंद्रीय नेता सुधीर राय के आह्वान पर विरोध किया गया. इस दौरान इआरएमयू मधुपुर शाखा के संयुक्त सचिव अखिलेश कुमार, वाइस प्रेसिडेंट बालेश्वर दास, नंदन पासवान आदि ने कहा कि बोर्ड द्वारा निर्गत पत्र में लोको पायलट,असिस्टेंट लोको पायलट के अहित में है, जो बहुत ही नुकसान दायक है. बोर्ड ने पत्र में हाइ स्पीड ट्रेनों में असिस्टेंट लोको पायलट के लिए 60,000 किमी का अनुभव आवश्यक कर दिया है. इएमयू में असिस्टेंट लोको पायलट को हटा दिया गया है, जबकि मेंमू ट्रेन में 200 किमी व उसके अधिक दूरी पर ही लोको पायलट दिया जायेगा. इससे ट्रेन के चालक को ट्रेन परिचालन में काफी परेशानी होगी. वहीं बताया कि कवच सहायक चेतावनी पद्धति वाले सेक्शन में असिस्टेंट लोको पायलट नही दिये जायेंगे. वहीं लोको पायलट के कामकाज से जुड़े अन्य मसलों पर बोर्ड के जारी निर्देशों पर यूनियन नेताओं ने अपना विरोध जताया. मौके पर सत्यजीत कुमार सिंह,ईश्वरलाल महतो,राजीव कुमार, अनिल कुमार चौधरी, राजेश कुमार, सुशील कुमार, विनय कुमार, अरुण कुमार, एन दास, एस के यादव, केके कौशल आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version