Lok Sabha Election 2024 : बीजेपी ने झारखंड की जल,जंगल,जमीन को बेचा, देवघर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर साधा निशाना
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के देवघर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने झारखंड के आदिवासी मुख्यमंत्री को जेल के अंदर डालने का काम किया.
By Kunal Kishore | May 24, 2024 5:59 PM
Lok Sabha Election 2024 : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने देवघर में चुनवी जनसभा को संबोधित किया. खरगे देवघर के मोहनपुर में गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रताशी प्रदीप यादव के पक्ष में वोट मांगने आए थे. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर जम कर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएम की नजर झारखंड की जल, जंगल और जमीन पर है. उन्होंने कहा कि पीएम ने अपने 20-25 कारोबारियों मित्रों को यह सौंपने का काम किया है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी आदिवासी मुख्यमंत्री को देखना नहीं चाहती है. बीजेपी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल में भेजने का काम किया.
जातिगत जनगणना कराने की बात कही
कांग्रेस अध्यक्ष ने देश में जातिगत जनगणना कराने की बात कही. उन्होंने कहा कि देश में पिछड़े, दलित और गरीब जनता की जनगणना होनी चाहिए. खरगे ने कहा कि कांग्रेस अगर सत्ता में आती है तो महिलाओं के खाते में 1 लाख रुपये जमा करेगी. इससे महिलाओं की स्थिति में सुधार होगा. उन्होंने कहा कि यह चुनाव संविधान बचाने का चुनाव है. उन्होंने पीएम पर हमला बोलते हुए बोला कि कांग्रेस समानता की बात करती है लेकिन पीएम मोदी और अमित शाह समानता खत्म करना चाहते हैं.
कांग्रेस सत्ता में आई तो 10 किलो अनाज देंगे
खरगे ने मोदी सरकार के मुफ्त अनाज की स्कीम पर सवाल उठाते हुए बोला कि पीएम बोलते हैं कि मैं 5 किलो अनाज फ्री में देता हुं. क्या पीएम मोदी अपने घर से लेकर आ रहे है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हरित क्रांति की है. अगर कांग्रेस सत्ता में आई लोगों को 10 किलो अनाज देंगे. खरगे ने कहा कि देश में सरकारी नौकरी के पद खाली है, कांग्रेस सत्ता में आई तो वो 30 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देगी. अग्निवीर स्कीम के ऊपर हमला करते हुए बोला कि 4 साल के बाद युवा क्या करेगा. मोदी सरकार ने युवाओं को ठगने का काम किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार सरना कोड लागू करेगी.
यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .