Deoghar news : पहलगाम की घटना के विरोध में नागरिक समिति ने निकाला कैंडल मार्च

मधुपुर नागरिक समिति ने शहर में कैंडल मार्च निकाला और आक्रोश व्यक्त किया. मार्च में शामिल रेडक्रॉस के चेयरमैन ने आतंकवादियों के खिलाफ भारत सरकार से जल्द कार्रवाई करने को कहा.

By BALRAM | April 24, 2025 10:14 PM
an image

मधुपुर . जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों की कायराना हरकत को लेकर गुरुवार को मधुपुर नागरिक समिति ने केंडल मार्च निकाला. अरविंद कुमार की अध्यक्षता में यह कैंडल मार्च शहर के भगत सिंह चौक से निकाला गया. मार्च में शामिल लोग नगर का भ्रमण करते हुए शहर के गांधी चौक पर पहुंचे, जहां सभी ने गांधीजी की प्रतिमा के सामने मोमबत्ती जलायी. मौके पर समिति के अध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले कि जितनी भी निंदा कि जाये कम हैं. इस कायरतापूर्ण हमले में जितनी भी निर्दोष नागरिकों की हत्या हुई हैं. उनके परिवार के प्रति हमारी समिति कि गहरी संवेदना हैं. वही रेडक्रॉस के चेयरमेंन डॉ. अरुण गुटगुटिया ने आतंकवादियों के किये गए जघन्य अपराध की कड़े शब्दों में निंदा की हैं. उन्होंने कहा कि भारत सरकार को चाहिए कि इस घटना का बदला जल्द लिया जाये. इन आतंकवादियों को उनके अंजाम तक पहुंचा कर ही पीड़ित परिवारों को शांति मिलेगी. सभी पीड़ित परिवार के परिजनों से हमारी गहरी संवेदना हैं. मौके पर रेडक्रॉस के उपाध्यक्ष अरविंद यादव, फैयाज कैशर, सच्चिदानंद सिंह, रामसेवक पासवान, शबाना प्रवीण, अमेरिका यादव, मौ. श्याम, मनोज पासवान, हाजी अल्ताफ हुसैन, मौ. राजा, विजय कुमार सहित दर्जनों सदस्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version