मधुपुर. शहर के अंची देवी प्लस टू हाइस्कूल मधुपुर की छात्रा खुशी कुमारी कसेरा ने जैक बोर्ड की इंटरमीडिएट विज्ञान की परीक्षा में जिला टॉप कर विद्यालय व घर परिवार का मान बढ़ाया है. खुशी ने 466 अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट सफलता हासिल की है. खुशी के पिता कन्हैया लाल कसेरा मधुपुर के एक कपड़ा दुकान में काम करते है. माता का नाम बेबी देवी गृहिणी है. खुशी दो भाई और एक बहन है. खुशी ने बताया कि उन्हें सेल्फ स्टडी और नियमित स्कूल से सफलता मिली है. वह कहीं ट्यूशन नहीं पढ़ी है. कहा कि आगे का लक्ष्य इंजीनियरिंग की तैयारी करना इसके बाद आने वाले समय में यूपीएससी करने की भी मंशा है. अपनी कामयाबी का श्रेय अपने पूरे परिवार और गुरुजनों को दिया है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमित कुमार समेत सभी शिक्षक शिक्षिकाओं में खुशी को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
संबंधित खबर
और खबरें